सिंघु बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 43वें भी जारी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 43वें भी जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया आज हम लोग ट्रैक्टर रैली करने वाले हैं हमारा रूट यहां से टिकरी बॉर्डर उसके बाद वहां से गाजीपुर बॉर्डर रहेगा। हम अपना हक लेकर ही जाएंगे। वहीं सिंघु बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में सर्द मौसम के बीच गिरावट देखी जा रही है।

Protesting farmers to hold tractor rally today at four borders of Delhi including Eastern and Western peripheral expressways.
Visuals from Ghazipur border pic.twitter.com/1gmKMhHE4T

— ANI (@ANI) January 7, 2021

सेंटर स्टेज पर एक मेगा टेंट लगाया
बुधवार को सिंघू बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने सेंटर स्टेज पर एक मेगा टेंट लगाया, जहां उनके नेता हर दिन प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हैं। 60 फीट x 280 फीट आयाम वाला वाटरप्रूफ टेंट मुख्य मंच के सामने बैठने की जगह को कवर करता है जिसका उपयोग प्रदर्शनकारियों द्वारा भाषण देने या कीर्तन करने के लिए किया जाता है।

Delhi: Heavy security deployed at Singhu border where farmers are protesting against #FarmLaws.
Protesting farmers to hold tractor rally today at four borders of Delhi including Eastern and Western peripheral. pic.twitter.com/TLNdDpBlnr

— ANI (@ANI) January 7, 2021

हम चर्चा करके समाधान निकालेंगे
प्रदर्शनकारी किसानों में से एक, किसान किसान यूनियन, पंजाब के अवतार सिंह कौरजीवाला ने एएनआई को बताया कि पहले हमें तंबू लगाना पड़ा। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो किसान कृषि क़ानूनों का विरोध करते हैं हम उनसे चर्चा करते हैं। किसान यूनियन जो आंदोलित है वो कृषि सुधार बिलों की भावनाओं को समझेंगे और किसानों के हितों का ध्यान देंगे, सकारात्मक रूप से हम चर्चा करके समाधान निकालेंगे।

Posted By: Shweta Mishra