मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है लेकिन बहुमत से काफी दूर है। 60 सीटों वाली इस विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 31 सीटें चाहिए। कांग्रेस अभी 20 सीटें जीत चुकी है और 1 पर बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार में शामिल एनपीपी और दूसरे दल बीजेपी के साथ राज्‍य में भी मिल गए तो कांग्रेस को सत्‍ता से बाहर का रास्‍ता देखना पड़ सका है।


शाम के रुझान में कांग्रेस बड़ी पार्टीचुनाव आयोग द्वारा मतगणना जारी है। 59 सीटों पर शाम के रूझानों के अनुसार कांग्रेस 20 सीट पर जीत और 1 सीट पर बढ़त बना कर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ रही है। वहीं बीजेपी को 2 सीटों पर जीत दर्ज करा चुकी है, एनपीपी ने 18 सीटों पर जीत और 1 सीट पर बढ़त जारी रखी है। वहीं यूडीपी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। पीडीएफ 4 सीटों पर जीत दर्ज करा चुकी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh