बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल भारतीय सेना के प्रमुख रहे सैम माॅनेकशाॅ की भूमिका निभाने जा रहा हैं। इस फिल्म का एनाउसंमेंट तो पहले कर दिया गया था मगर आज माॅनेकशा की बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म के नाम का भी एलान कर दिया गया।

मुंबई (पीटीआई)। निर्देशक मेघना गुलजार ने शनिवार को घोषणा की कि विक्की कौशल अभिनीत मार्शल सैम मानेकशॉ पर उनकी आगामी बायोपिक का नाम "सैम बहादुर" होगा। मानेकशॉ 1971 में भारतीय सेना के प्रमुख थे जब भारत ने पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश मुक्ति युद्ध लड़ा था। रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में विक्की कौशल युद्ध नायक की भूमिका निभा रहे हैं। गुलजार और स्क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी ने सेना के दिग्गज की 107 वीं जयंती के अवसर पर फिल्म के टाइटल का खुलासा किया।

View this post on Instagram A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

फिल्म को दिया गया 'सैम बहादुर' नाम
निर्देशक ने कहा कि वह मानेकशॉ की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हैं। गुलजार ने एक बयान में कहा, "वह एक बहादुर सैनिक थे और अच्छे इंसान भी। उनके जैसा दूसरा कोई नहीं। फील्ड मार्शल की जयंती पर, उनकी कहानी को इसका नाम मिल गया है। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।" स्क्रूवाला ने कहा कि टीम फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा, "आज एक महान व्यक्ति का जन्म हुआ है और हम उनकी याददाश्त और विरासत का सम्मान करने जा रहे हैं।'

पिछले साल रिलीज हुआ था पोस्टर
गुलजार और कौशल के बीच उनकी 2017 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "राजी" के बाद यह दूसरी फिल्म है। विक्की सैम माॅनेकशा को पर्दे पर निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा अपने माता-पिता से सैम बहादुर के बारे में कहानियां सुनी हैं जो पंजाब से हैं और 1971 की लड़ाई देख चुके हैं लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं पूरी तरह से खो गया।" बता दें 2019 में, फिल्म से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक शेयर किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari