शाओमी के बाद एक और चाइनीज कंपनी मीजू ने भारतीय स्‍मार्टफोन मार्केट में इंट्री मारी है। कंपनी का लो-बजट स्‍मार्टफोन Meizu m2 ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। कंपनी ने इस 4जी स्‍मार्टफोन की कीमत 6999 रुपये रखी है।


व्हॉइट और ग्रे कलर में उपलब्धचाइनीज कंपनी मीजू ने अपने नए हैंडसेट Meizu m2 की पांचवीं ओपन सेल का एनाउंसमेंट कर दिया है। जो यूजर्स यह हैंडसेट खरीदना चाहते हैं वह ई-कामर्स वेबसाइट स्नैपडील पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने इसे दो कलर वैरिएंट्स में उतारा है, जिसमे कि यूजर्स को व्हॉइट और ग्रे कलर मिलेगा।क्या-क्या हैं फीचर्स
Meizu m2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप 5.1 ओएस मिलेगा, जोकि Flyme 4.5 OS बेस्ड है। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इसके प्रोसेसर पर गौर करें तो आपको 1.3GHz MediaTek MT6735 processor मिलेगा। वहीं आपको 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है। इसमें आपको 13एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो इसमें आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह काफी जबर्दस्त है। इसमें आपको 2500mAH की बैटरी मिलेगी।inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari