चाइना की फेमस इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी Meizu ने भारत में अपना एक शानदार फोन लॉन्‍च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन अपने आप में बहुत खास है क्‍योंकि इस फोन में दो स्‍क्रीन हैं। साथ ही इसमें 3 बेहतरीन कैमरे दिए गए हैं। भारत में लॉन्‍च हुआ Meizuका यह फोन अपने आप में पहला और अनोखा है। तो फटाफट जानिए इसकी खूबियां।

प्राइमरी और सेकेंडरी दो स्क्रीन वाले इस फोन में हैं तमाम खूबियां

बता दें कि Meizu द्वारा भारत में लॉन्च किए गए इस फोन का नाम है Meizu Pro 7। भारत में लॉन्च हुए अपनी तरह के इस अनोखे फोन में लगी है 5.5 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन। यह तो फोन की मेन स्क्रीन है, जबकि इस फोन के बैकसाइड में कैमरे के नीचे 1.9 इंच की एक एक्स्ट्रा AMOLED स्क्रीन मौजूद है। इस सेकेंडरी स्क्रीन का फायदा यह है कि इसके द्वारा आप फोन को अनलॉक किए बिना फोन पर आने वाले सारे नोटिफिकेशन देख और पढ़ सकते हैं। यही नहीं फोन के बैक यानि मेन कैमरे से सेल्फी लेने के लिए भी यह सेकेंडरी स्क्रीन बहुत काम आएगी। मेन कैमरे से सेल्फी लेने का यह तरीका सिर्फ Meizu Pro 7 फोन पर ही उपलब्ध है, जिसकी इंटरनेशनल लेवल पर काफी तारीफ हो चुकी है। भारत में कंज्यूमर्स फिलहाल इस फोन को एमेजान शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं। Meizu ने Pro 7 और Pro 7 प्लस को नवंबर 2017 में भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी, लेकिन तब वो लॉन्च टल गया था। अब कंपनी ने अपना Meizu Pro 7 फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने Meizu Pro 7 Plus मॉडल अब भी इंडिया में लॉन्च नहीं किया है। Meizu Pro 7 की भारत में कीमत 22,999 के आसपास होगी और यूजर्स को यह फोन फिलहाल ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा।

 


4
जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी के साथ मिलेगा फिंगर प्रिंट सेंसर

Meizu Pro 7 की परफॉर्मेंस को जानदार बनाने के लिए इसमें MediaTek Helio P25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, जिसके कारण यह फोन पानी की तरह सुपरफास्ट चलेगा। इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल मेमोरी मौजूद है, जिससे आपको फोन की स्पीड और स्टोरेज को लेकर कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस फोन की बैट्री 3,000mAh की है, जिसके साथ 3.0 सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, ताकि अपने फोन का चार्ज करने में आपका अधिक समय बबार्द न हो। इस फोन में भी फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद है, लेकिन वो फोन के बैक साइड नहीं बल्कि फोन के होम बटन पर ही दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 

Iphone से बेहतर है Android स्मार्टफोन! यकीन न हो तो ये 5 सबूत देख लीजिए

फोल्डिंग स्क्रीन वाला iPhone लाने की तैयारी में ऐपल! जो बदल सकेगा बिग स्क्रीन टेबलेट में

WhatsApp ला रहा है नया फीचर, जिससे नंबर बदलना होगा बहुत आसान

Posted By: Chandramohan Mishra