कभी अपनी अनसक्सेसफुल मूवीज को लेकर तो कभी खुद से उम्र में बड़ी मलाइका अरोड़ा से अपने रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। एक बार फिर उनके ऊपर तीखे हमले हो रहे हैं लेकिन इस बार वह चुप नहीं रहे क्योंकि बात देश के वीर योद्धाओं से जुड़ी थी...


कानपुर (फीचर डेस्क)। अर्जुन कपूर जल्द पानीपत मूवी में मराठा योद्धा सदाशिवराव भाऊ का रोल करते नजर आने वाले हैं। कुछ दिन पहले इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे बहुत पसंद किया गया था। हालांकि, कुछ लोगों को इसमें अर्जुन का रोल बहुत इम्प्रेसिव नहीं लगा और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। किसी को उनके एक्सप्रेशंस ठीक नहीं लगे, तो किसी ने उनपर रणवीर सिंह को कॉपी करने का आरोप लगा दिया। काफी दिनों तक चुप रहने के बाद अब अर्जुन ने ट्रोलर्स पर चुप्पी तोड़ी है।'उनके बारे में पढ़ते तो ऐसा न करते'
एक इवेंट में शिरकत करते वक्त इस एक्टर ने कहा, 'हर कोई ट्रोल हो जाता है। मुझे लगता है कि अब लोगों को निगेटिविटी और कड़वेपन के साथ रहने की आदत हो गई है। ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि वे अपनी असली जिंदगी में इन्हीं चीजों से डील कर रहे हैं। इससे उनकी परवरिश और वे लोग कैसे हैं, यह साफ पता चलता है। मैंने कभी शहीद भगत सिंह या सुभाष चंद्र बोस पर मीम्स बनते नहीं देखे हैं लेकिन सदाशिवराव भाऊ पर ये बनाए जा रहे हैं क्योंकि हमें उनके बारे में पता ही नहीं है अगर हमें बचपन से उनके बारे में पढ़ाया जाता तो हम उनका मजाक कभी न बनाते।''पानीपत' व 'बाजीराव मस्तानी' का सेम गेटअप देख लोग हुए कनफ्यूज, अब दोनों फिल्मों का हो रहा कंपेरिजनअपना मजाक बनाए जाने की हो गई है आदतअर्जुन के मुताबिक, 'अगर लोग मुझे लेकर मजाक बनाते हैं तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगता, लेकिन अगर आप इस फिल्म का मजाक बना रहे हैं तो आप उनका मजाक बना रहे हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। मुझे मेरा मजाक उड़ाने से कोई दिक्कत नहीं है। मैं इस बात का आदी हो चुका हूं कि लोग मेरा मजाक उड़ाएं। जब हाफ गर्लफ्रेंड रिलीज हुई थी तब भी मेरा बहुत मजाक उड़ा था पर ऐतिहासिक किरदारों या योद्धाओं को लेकर मजाक उड़ाना गलत है।'features@inet.co.inजब 'काशीबाई' से मिलीं 'पार्वतीबाई', कृति को देख प्रियंका ने याद किए 'बाजीराव मस्तानी' वाले दिन

Posted By: Vandana Sharma