राज कपूर ने आर.के. फिल्मस एवं स्टूडियो की स्थापना भारत की आजादी के एक साल बाद 1948 में की थी। यहां शूट होने वाली पहली फिल्‍म थी आग। बीते शनिवार आरके फिल्‍मस एवं स्‍टूडियों का एक हाल आग की चपेट में आगया। ऐसे में सालों पहले की वो यादें जिन्‍हें तस्‍वीरों में संभाल कर रखा गया था खाक हो गईं।

1- फिल्म बरसात के गाने प्यार हुआ इकरार हुआ गाने की शूटिंग आरके फिल्मस एंव स्टूडियो में हुई थी। ऋषि कपूर बताते हैं कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 2 साल थी। प्यार हुआ इकरार हुआ गाने की शूटिंग होनी थी। गाना भारी बारिश में शूट होना था इसलिए ऋषि कपूर लगातार रोए जा रहे थे। के साथ शुरू हुई। ऐसे में नरगिस ने उन्हें कैडबरी की चॉकलेट से मनाया और कहा कि अगर वह अपने पापा की बात मानेंगे तो उन्हें चॉकलेट मिलेगी।

3- आर के स्टूडियो में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता था। इस दौरान स्टूडियो में पूरा बॉलीवुड इकठ्ठा होता था। कहने को तो यहां होली होती थी पर ऐसा लगता था कि सितारे एक साथ जमीं पर उतर आए हों। होली के दौरान की सारी तस्वीरें आग में जलकर राख हो गईं। 

5- बॉबी फिल्म की शूटिंग आरके स्टूडियो में हुई थी। डिंपल कपाडि़या और ऋषि कपूर की ये डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। ऐसे में ऋषि कपूर और डिंपल कपाडि़या के लिए वे यादे बहुत खास थी। जो आग के हवाले खाक हो गईं।


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk Posted By: Prabha Punj Mishra