पुरुष हाॅकी वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत 28 नवंबर से आेडिशा में हो रही। टूर्नामेंट के सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे। आइए जानें भारत के मैच किस दिन खेले जाएंगे आैर कब होगा खिताबी मुकाबला। देखें पूरा शेड्यूल...


कानपुर। आज से छह दिन बाद ओडिशा के भुवनेश्वर में हाॅकी वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी। हाॅकी इतिहास का यह 14वां वर्ल्ड कप है और इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा।कुल 16 टीमें ले रहीं हिस्साइस टूर्नामेंट में दुनिया भर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को चार पूल में बांटा गया है और प्रत्येक पूल में चार-चार टीमें हैं। पूल ए - अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांसपूल बी - ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीनपूल सी - बेल्जियम, भारत, कनाडा और साउथ अफ्रीकापूल डी - नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तानMatch Schedule28 Novemberपहला मैच - बेल्जियम Vs कनाडा (पूल सी), शाम 5 बजेदूसरा मैच - भारत Vs साउथ अफ्रीका (पूल सी), शाम 7 बजे29 November


तीसरा मैच - अर्जेंटीना Vs स्पेन (पूल ए), शाम 5 बजेचौथा मैच - न्यूजीलैंड Vs फ्रांस (पूल ए), शाम 7 बजे30 November5वां मैच - ऑस्ट्रेलिया Vs आयरलैंड (पूल बी), शाम 5 बजे6वां मैच - इंग्लैंड Vs चीन (पूल बी), शाम 7 बजे1 December7वां मैच - नीदरलैंड Vs मलेशिया (पूल डी), शाम 5 बजे

8वां मैच - जर्मनी Vs पाकिस्तान (पूल डी), शाम 7 बजे2 December9वां मैच - कनाडा Vs साउथ अफ्रीका (पूल सी), शाम 5 बजे10वां मैच - भारत Vs बेल्जियम (पूल सी), शाम 7 बजे3 December11वां मैच - स्पेन Vs फ्रांस (पूल ए), शाम 5 बजे12वां मैच - न्यूजीलैंड Vs अर्जेंटीना (पूल ए), शाम 7 बजे4 December13वां मैच - इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया (पूल बी), शाम 5 बजे14वां मैच - आयरलैंड Vs चीन (पूल बी), शाम 7 बजे5 December15वां मैच - जर्मनी Vs नीदरलैंड (पूल डी), शाम 5 बजे16वां मैच - मलेशिया Vs पाकिस्तान (पूल डी), शाम 7 बजे6 December17वां मैच - स्पेन Vs न्यूजीलैंड (पूल ए), शाम 5 बजे18वां मैच - अर्जेंटीना Vs फ्रांस (पूल ए), शाम 7 बजे7 December19वां मैच - ऑस्ट्रेलिया Vs चीन (पूल बी), शाम 5 बजे20वां मैच - आयरलैंड Vs इंग्लैंड (पूल बी), शाम 7 बजे8 December21वां मैच - बेल्जियम Vs साउथ अफ्रीका (पूल सी), शाम 5 बजे22वां मैच - भारत Vs कनाडा (पूल सी), शाम 7 बजे9 December23वां मैच - मलेशिया Vs जर्मनी (पूल डी), शाम 5 बजे

24वां मैच - नीदरलैंड Vs पाकिस्तान (पूल डी), शाम 7 बजेग्रुप स्टेज में टीमों की स्थिति अहमइस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में कुल 24 मैच खेले जाएंगे। उसके बाद अंकों के आधार पर चारों पूलों में जो टीम सबसे टाॅप पर रहेगी वो सीधे क्वाॅर्टरफाइनल में पहुंच जाएंगी। वहीं चारों पूलों की दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच क्राॅस ओवर मैच होंगे। जो टीम यह मैच जीतेगी उसका सामना क्वाॅर्टर फाइनल में होगा। वहीं आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।Crossover10 December25वां मैच - पूल ए की दूसरे नंबर की टीम Vs पूल बी की तीसरे नंबर की टीम, शाम 4:45 बजे26वां मैच - पूल बी की दूसरे नंबर की टीम Vs पूल ए की तीसरे नंबर की टीम, शाम 7 बजे11 December27वां मैच - पूल सी की दूसरे नंबर की टीम Vs पूल डी की तीसरे नंबर की टीम, शाम 4:45 बजे28वां मैच - पूल डी की दूसरे नंबर की टीम Vs पूल सी की तीसरे नंबर की टीम, शाम 7 बजेQuarterfinals12 December29वां मैच - पूल ए की नंबर वन टीम Vs 26वें मैच की विजेता टीम, शाम 4:45 बजे
30वां मैच - पूल बी की नंबर वन टीम Vs 25वें मैच की विजेता टीम, शाम 7 बजे13 December31वां मैच - पूल सी की नंबर वन टीम Vs 28वें मैच की विजेता टीम, शाम 4:45 बजे32वां मैच - पूल डी की नंबर वन टीम Vs 27वें मैच की विजेता टीम, शाम 7 बजेSemifinals15 December33वां मैच (पहला सेमीफाइनल)- 29वें मैच की विजेता टीम Vs 32वें मैच की विजेता टीम, शाम 4 बजे34वां मैच (दूसरा सेमीफाइनल)- 30वें मैच की विजेता टीम Vs 31वें मैच की विजेता टीम, शाम 6:30 बजेThird place game16 December35वां मैच - पहला सेमीफाइनल हारने वाली टीम Vs दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली टीम, शाम 4:30 बजेFinal16 December36वां मैच - पहले सेमीफाइनल की विजेता Vs दूसरे सेमीफाइनल की विजेता, शाम 7 बजेहॉकी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी के टिकट कब और कहां मिलेंगे?जानें वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी बातेंजब एक पुलिसवाले ने ध्यानचंद से लाइन में लगकर टिकट खरीदने को कहा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari