जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी फैक्‍ट्री से रोबोटों को नौकरी से निकाल दिया है। इनकी जगह अब आदमियों को काम पर रखा जाएगा। वैसे कंपनी के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है क्‍योंकि आज हर काम आज मशीनों द्वारा होता है।

क्या है वजह
रिपोर्ट की मानें तो दुनिया की बेहतरीन कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज कंपनी बहुत बड़ा फेरबदल करने जा रही है। कंपनी ने निर्णय लिया है कि, वह अब रोबोटों को काम से हटा देगा और उनकी जगह इंसानों को भर्ती किया जाएगा। दरअसल इन रोबोट्स को कस्टम कार बनाने में काफी समस्या आ रही थी। ऐसे में जब कार बनाने के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइन फीचर्स उपलब्ध हैं तो ये मशीनें बेस्ट ऑप्शन चूज करने में पीछे रह जाती हैं। जिसके कारण कस्टमर्स को जितनी अच्छी कार मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही।

इससे होगी काफी बचत
जर्मन ऑटोमेकर के प्रोडक्शन हेड मार्कस का कहना है कि, कंपनी रोबोट से जितनी अच्छी कार बनाने की उम्मीद कर रही है वह इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं। ये मशीनें फटाफट तो काम कर देती हैं लेकिन क्वॉलिटी के मामले में थोड़ा पीछे हैं। ऐसे में कंपनी इंसानों को काम पर रखेगी, इससे पैसों की भी बचत होगी। मर्सिडीज का यह निर्णय कितना सही साबित होता है यह तो वक्त बताएगा। लेकिन आज का दौर मशीनों का है है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स ने एक सर्वे जारी किया था जिसमें कहा गया था कि, 2018 तक इंडस्ट्रीज में 1.3 मिलियन रोबोट आ जाएंगे।
Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari