- एक्सप्रेस-वे पर अब तक की सबसे अधिक ओवरस्पीड

आगरा। सोमवार आधी रात के बाद मर्सिडीज कार ने यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार के रिकार्ड तोड़ दिए। नोएडा से आगरा जाते समय इस कार ने 214 किमी प्रति घंटा से फर्राटा भरा। यमुना एक्सप्रेस पर कार के लिए 100 और भारी वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा की गति सीमा निर्धारित है। गति सीमा तोड़ने वाले वाहनों को ट्रेस करने के लिए एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह स्पीड कैमरे लगे हैं। यमुना एक्सप्रेस वे के कॉरीडोर कंट्रोल इंचार्ज मेजर(रिटा.) मनीष सिंह ने मंगलवार को सुबह कंट्रोल रूम में जब डाटा देखा तो चौंक गए। सोमवार रात 2.40 बजे नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक मर्सिडीज कार 214 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से एक्सप्रेस वे के 108 किमी पर लगे स्पीड कैमरे के पास से गुजरी थी.मेजर(रिटा.) मनीष सिंह ने कार्रवाई के लिए इस कार का डाटा आरटीओ आगरा को मेल कर दिया। आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार ने बताया कि ये कार एआरएस स्टील एंड एलॉय पांडिचेरी के नाम से रजिस्टर्ड है। गाड़ी का ओवरस्पीडिंग में दो हजार रुपये जुर्माना ई-चालान से किया गया है। चालक के बारे में जानकारी की जा रही है। उसका लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी नोटिस देने के बाद की जाएगी।

Posted By: Inextlive