AGRA 23 Dec. : सप्ताह का पहला वर्किंग डे अपने साथ सर्द हवाओं को लेकर आया. लोगों को घर से निकलने में खासी परेशानी हुई. इसकी एक वजह रही लाइट ड्राइजल भी. लोग जैकेट्स हाईनेक के स्वेटर्स मफलर केप आदि में निकले. एकदम से टेंप्रेचर के गिरने की वजह से यह त?दीली देखने को मिली है. मंडे को मिनिमम टेंप्रेचर 11.0 डिग्री और मैक्जिमम टेंप्रेचर 11.9 टेंप्रेचर पर रिकॉर्ड किया गया.


11 डिग्री पर आया पारा मौसम विभाग के अनुसार मंडे को मिनिमम टेंप्रेचर 11 डिग्री पर आ गया। जबकि संडे को यह 11.9 डिग्री पर था। वहीं, मैक्जिमम टेंप्रेचर की बात करें तो मंडे को यह 15.6 डिग्री तक जा पहुंचा। मिनिमम टेंप्रेचर में आई यह गिरावट की वजह से ही गलन महसूस की गई।  सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन मंडे मॉर्निंग की शुरुआत सर्द हवाओं के साथ हुई। नतीजा मौसम ने ठिठुरन बढ़ा दी। लेट ईवनिंग टाइम में शुरू हुए कोहरे ने भी आगराइट्स के सामने खासी मुश्किल खड़ी कर दी। मौसम विभाग के अनुसार ट्यूजडे को टेंप्रेचर और भी डाउन होने की संभावना है। एक्सपट्र्स का कहना है कि मंडे के कम्पेरीजन में टेम्प्रेचर में तकरीबन दो-तीन डिग्री का अंतर आने की संभावना है। उधर मौसम विभाग का कहना है कि ट्यूजडे को भी कोहरा छाया रह सकता है। फिर लाइट ड्राइजल
सैटरडे ईïवनिंग की तरह से ही मंडे ईवनिंग को भी मौसम में लाइट ड्राइजल को आगराइट्स ने फेस किया। लेट ईवनिंग शॉपिंग और आउटिंग के लिए निकले आगराइट्स ने इसे जमकर     इंज्वॉय भी किया। हालांकि लाइट ड्राइजल मंडे मॉर्निंग में भी देखना को मिला। लेकिन यह कुछ टाइम तक के लिए ही रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि ट्यूजडे को भी मौसम मंडे की तरह ही रहेगा। टेम्प्रेचर डाउन होने से इस दिन ठंड अधिक रहने की बात कही गयी है.

Posted By: Inextlive