मर्सिडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग ने लूइस हैमिल्‍टन को हराकर ऑस्‍ट्रिया ग्रां प्रि पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस सैशन में निको रोसबर्ग की यह तीसरी जीत है.


मर्सिडीजपहूंची टॉप परमर्सिडीज के ड्राइवर ने निको रोसबर्ग ने ऑस्ट्रिया ग्रांड प्रिक्स पर जीत दर्ज करके अपनी टीम मर्सिडीज को सबसे पहली पोजिशन पर पहुंचा दिया है. मर्सिडीज की टीम 301 अंकों के साथ टॉप पर है. 143 अंकों के साथ रेडबुल दूसरे और 98 अंक लेकर फरारी तीसरे नम्बर पर है. निको रोसबर्ग ने इस रेस को 1:27:54.976 सेकेंड में फिनिश की. रोसबर्ग के बाद दूसरे नम्बर पर लुईस हैमिल्टन रहे. इस रेस में फरारी के ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो पांचवें, सहारा इंडिया फोर्स के सर्गियो पेरेज छठे और मैक्लारेन के केविन मर्गुसन सातवें और रेडबुल के डेनियल रिकार्डो आठवें स्थान पर रहे.रेस भी पूरी नहीं कर पाए सबेस्टियन
इस रेस में एक खास बात हुई और वह यह थी कि वर्ल्ड चैंपियन रेड बुल के ड्राइवर सबेस्टियन वीटल अपनी रेस भी पूरी नहींं कर पाए. इसके साथ ही सेकेंड प्रैक्टिस रेस में पोल पोजीशन पाने वाले विलियम्स ड्राइवर फिलिप मासा फोर्थ पोजीशन पर रहे. इनके अलावा वालटेरी बोल्टस तीसरे स्थान पर रहे. हालांकि बोल्टस ने अपने करियर में फर्स्ट टाइम पोडियम पोजिशन अचीव की है. टॉप पर पहुंचे निको रॉसबर्ग


ऑस्ट्रिया ग्रांड प्रिक्स के साथ ही निको को 165 प्वाइंट्स मिल गए है. इस स्कोर के साथ निको ड्राइविंग टैली में टॉप पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में लुइस हैमिल्टन 136 अंकों के साथ सेकेंड नंबर पर, 83 अंकों के साथ अलोंसो तीसरे और वीटल 60 अंकों साथ चौथे नंबर पर हैं. इंडिया के आदित्य ने जीता पहली जीटी3 रेसइस बीच इंडिया के आदित्य पटेल ने पुर्तगाल के सेसार कैंपानिको के साथ मिलकर जीटीएस जीटी3 की फर्स्ट रेस जीत ली. इसके साथ ही आदित्य इंटरनेशनल जीटी ओपन सीरीज के थर्ड राउंड में ओवरऑल सेकेंड पोजिशन पर रहे. पटेल जीटी3 रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra