-एक परिसर में स्थित प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के विलय की कवायद

-डायरेक्टर बेसिक के निर्देश पर सूची तैयार करने में जुटा विभाग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे में एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक व जूनियर स्तर के स्कूलों के विलय को लेकर बेसिक के डायरेक्टर की ओर से जारी निर्देश के बाद जिले में इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है। जिले में करीब 600 ऐसे स्कूल हैं, जहां प्राथमिक व जूनियर स्तर के स्कूल एक ही परिसर में संचालित होते हैं। हालांकि इनमें अभी दोनों ही स्कूल में हेड के अलग-अलग पद हैं। कई स्कूलों में प्रभारी इंचार्ज के जरिए स्कूल का संचालन कराया जा रहा है। नए निर्देश के बाद इन स्कूलों में प्राथमिक के हेड का पद स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।

सीनियारिटी के आधार पर चयन

प्राथमिक व जूनियर स्तर के परिषदीय स्कूलों में विलय के बाद हेड के चयन को लेकर फिलहाल परिषद की ओर से गाइड लाइन जारी होने का इंतजार है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल सीनियारिटी का चयन प्रमोशन के बाद ज्वाइंनिग से किया जाएगा। जहां पहले से जूनियर में हेड की तैनाती है। वहां पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन जहां प्राथमिक व जूनियर दोनों में ही इंचार्ज हेड की नियुक्ति है। वहां हेड की नियुक्ति में समस्या आ सकती है। वर्तमान नियमों के अनुसार प्राथमिक में हेड और जूनियर में सहायक अध्यापक का पद एक समान है। वहां प्रमोशन के बाद ज्वाइनिंग की डेट को आधार माना जाएगा। अगर किसी प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज हेड के जरिए व्यवस्था संचालित हो रही है और वहां जूनियर में भी इंचार्ज ही स्कूल का संचालन देख रहे है तो जूनियर के सबसे सीनियर सहायक को हेड बनाया जाएगा। हालांकि अभी परिषद की ओर से दिशा निर्देश जारी होना है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिले में ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Posted By: Inextlive