-एशिया कप के लिए टीम सेलेक्शन में फिर चली सेलेक्टर्स की मनमानी-सहवाग जहीर और उमेश को चोट के कारण दिया आराम-खराब परफॉर्मेंस के बावजूद सचिन रैना रोहित और जडेजा टीम में

टीम के सेलेक्शन को लेकर नेशनल सेलेक्टर्स की मनमानी कोई नई बात नहीं है। बुधवार को एशिया कप की टीम चुनते वक्त भी उनकी यह मनमानी देखने को मिली, जब फिटनेस के नाम पर उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान को तो टीम से बाहर कर दिया, लेकिन सचिन, रैना, रोहित शर्मा और रविंदर जडेजा को टीम में बनाए रखा।
बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती, जब एक रिपोर्टर ने उनकी इस मनमानी को लेकर सवाल दागा तो चीफ सेलेक्टर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उस रिपोर्टर को ‘शट अप’ तक बोल दिया।
 
श्रीकांत को गुस्सा क्यों आया
चीफ सेलेक्टर के श्रीकांत मीडिया के सामने टीम का ऐलान कर रहे थे। उनका कहना था कि प्लेयर्स के परफॉर्मेंस और उनकी फिटनेस के बेस पर टीम सेलेक्ट की गई है। हालांकि सहवाग से जुड़े एक सवाल पर वह बुरी तरह भडक़ गए और बोले, ‘शट अप’।
बाद में अपने आपको संभालते हुए उन्होंने कहा, ‘आप ऐसे सवाल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से मीडिया में कयासबाजी हो रही है। उन्होंने कहा, आप मुझे परेशान करेंगे तो नेचुरली मैं भी रिएक्ट करूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम सीधी बात करते हैं और वैसा ही सुनना चाहते हैं।
अगर आप गुगली डालकर बात करेंगे तो मैं भी गुस्सा हो जाउंगा। सहवाग को बाहर नहीं किया गया है, फिटनेस की वजह से सहवाग टीम में नहीं हैं। उन्हें आराम की जरूरत है.’
नाम बड़ा या परफॉर्मेंस
 
हाल ही में फॉर्मर आस्ट्रेलियन क्रिकेटर डीन जोंस ने कहा था कि इंडियन सेलेक्टर्स सचिन तेंदुलकर से डरते हैं। दरअसल उन्होंने यह बात इसलिए कही थी, क्योंकि लगातार खराब परफॉर्मेंस के बावजूद सेलेक्टर्स सचिन को टीम से बाहर करने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सिरीज में धमाकेदार डबल सेंचुरी जमाने वाले सहवाग को आसानी से बाहर कर दिया गया। तो क्या मान लिया जाए कि टीम में सेलेक्शन अब परफॉर्मेंस के हिसाब से नहीं बल्कि आपके नाम और कद के हिसाब से होने लगा है।
दस मैचों से जारी फ्लॉप शो
अगर सचिन और सहवाग के हालिया परफॉर्मेंस पर बात की जाए तो दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है। आस्ट्रेलिया में जारी सीबी सिरीज में जहां सहवाग ने 5 मैचों में 65 रन बनाए हैं तो वहीं सचिन ने 7 मैचों में सिर्फ 143 रन ही बनाए हैं। अगर दोनों के पिछले दस वनडे मैचों की तुलना करें तो सचिन सिर्फ दो हॉफसेंचुरी जमा सके और उनका बेस्ट स्कोर 85 रहा है।

दूसरी तरफ सहवाग भी पिछले दस मैचों में ज्यादातर मैचों में फ्लॉप रहे, लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनकी 219 रनों की रिकॉर्ड इनिंग्स ने सबकी भरपाई कर दी।
इनको भी मिला ‘जीवनदान’
सुरेश रैना, रोहित शर्मा और रविंदर जडेजा के खराब परफॉर्मेंस के बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें जीवनदान दे दिया। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेली 40 रनों की इनिंग्स को छोड़ दिया जाए तो रैना पूरी सीबी सिरीज में फ्लॉप रहे। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 180 रन बनाए।
यही नहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सिरीज के चौथे वनडे में बनाए 55 रनों के बाद से वह लगातार 9 इनिंग्स में एक भी हॉफसेंचुरी नहीं जमा सके। दूसरी तरफ रोहित शर्मा को सीबी सिरीज में 5 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह सिर्फ 79 रन बना सके। वहीं जडेजा सीबी सिरीज के 8 मैचों में सिर्फ 101 रन बना सके। उन्हें भी हॉफसेंचुरी लगाए पूरी 20 इनिंग्स हो चुकी है।
क्यों नहीं दिखाते दम
दुनिया के सभी देशों में सेलेक्शन प्रोसीजर परफॉर्मेंस पर बेस्ड होता है। दुनिया की नंबर वन टीम आस्ट्रेलिया भी इसी प्रोसीजर को अपनाती है। जिस तरह सचिन इंडिया के सबसे महान प्लेयर हैं, उसी तरह रिकी पोंटिंग को आस्ट्रेलिया का सचिन माना जा सकता है।
हालांकि इसके बावजूद परफॉर्मेंस न कर पाने के कारण सेलेक्टर्स ने उन्हें सीबी सिरीज से बाहर करने में देर नहीं लगाई। सवाल यह है कि क्या इंडियन सेलेक्टर्स ऐसी हिम्मत दिखा सकते हैं। शायद नहीं, क्योंकि अगर ऐसा होता तो सचिन समेत, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और रविंदर जडेजा टीम से बाहर होते।
Fixtures
Date      Match    Venue   Time
12 March  Ban v Pak Mirpur  14:30 pm
13 March  Ind v  SL Mirpur 14:30 pm
15 March  Pak v  SL Mirpur 14:30 pm
16 March  Ban v Ind Mirpur 14:30 pm

                                                                                                                                              i next central desk

Posted By: Inextlive