सीसीएसयू की यूजी लेवल की पहली मेरिट गुरुवार को होनी थी जारी

आज मेरिट जारी करने का दावा कर रही यूनिवर्सिटी

Meerut। सीसीएसयू और संबंधित कॉलेजों की यूजी लेवल की पहली मेरिट गुरुवार को जारी होनी थी। इकन नहीं मेरिट जारी करने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया था। यूनिवर्सिटी में यूजी लेवल की पहली का सभी स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार था लेकिन मेरिट नहीं आई। यूनिवर्सिटी के मुताबिक डाटा में गड़बड़ी के कारण मेरिट जारी नहीं की सकी।

डाटा मिसमेच की समस्या

यूनीवर्सिटी का कहना है कि कॉलेजों की संबद्धता का एक्यूरेट आंकड़ा न मिल पाना, कुछ कॉलेजों के कोर्स के कोड का मिसमैच होना और कॉलेजों का प्रॉपर डाटा नहीं मिल पाने जैसी समस्याओं के चलते गुरुवार को पहली मेरिट जारी नहीं की जा सकी। हालांकि यूनिवर्सिटी की तरफ से डाटा मिसमैच समेत तमाम समस्याएं सॉल्व कर आज (शुक्रवार) ही मेरिट जारी करने के दावे किए जा रहे हैं।

कुछ डाटा मिसमेच हो रहा है, डाटा को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को पहली मेरिट जारी कर दी जाएगी।

प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive