मुख्यमंत्री की पहल पर जिला प्रशासन ने एमडीए को कराया अवगत

भूमि उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को 21 मई को भेजा गया था पत्र

Meerut। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर मेरठ में जल्द ही स्पो‌र्ट्स कॉलेज की स्थापना होने जा रही है। इसको लेकर प्रशासन ने कवायद भी शुरू कर दी है। यह स्पो‌र्ट्स कॉलेज 50 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। इसके लिए एमडीए से जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भी मांगा है।

यह था मामला

गत 21 मई को मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी ने एक पत्र जिला प्रशासन को भेजकर स्पो‌र्ट्स कॉलेज की स्थापना के लिए 50 एकड़ भूमि के संबंध में तत्काल आख्या मांगी थी। जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम प्रशासन रामचंद्र ने एक पत्र 29 जून को मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष साहब सिंह को भेजा था। जिसमें 50 एकड़ भूमि की उपलब्धता के लिए तत्काल प्रस्ताव मांगा गया था। भूमि प्रस्ताव को लेकर एमडीए के अधिकारियों ने अपना काम शुरू कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में स्पो‌र्ट्स कॉलेज की स्थापना चाहते हैं। जिसके लिए 50 एकड़ भूमि की जरूरत है। स्पो‌र्ट्स कॉलेज के मेरठ में बन जाने से जहां खिलाडि़यों को फायदा होगा, वहीं स्पो‌र्ट्स का व्यापार भी फलीभूत होगा।

Posted By: Inextlive