जरा सोचिए आप अपना नया घर बनवाएं और उसके बीच से बिजली के तार निकाल दिए जाए तो आप कैसा महसूस करेंगे। यानि की घर के अंदर का दरवाजा खोलते ही उसके अंदर आपको तारों के नीचे से निकलना हो। यह पढ़कर आप शॉक्‍ड हो रहे होंगे लेकिन यह पूरी तरह से सच हैं। चीन के हांग्‍जो इलाके में बनने वाले नए घरों के बीच से बिजली के तार निकाले गए हैं।


परेशानी उठानी पड़ती चीन के हांग्जो इलाके में घरों के अंदर एक खास किस्म का नजारा देखने को मिलता है। यहां पर घरों में सजावट की सामान की जगह पर बिजली के तारों के बंडल दिखाई देते हैं। यहां पर अब बनाए जा रहे नए घरों के बीचों बीच से बिजली के मोटे मोटे तार निकाले जा रहे हैं। जिससे जब लोग घरों के अदंर घुसते हैं या फिर एक कमरे से दूसरे कमरे की ओर जाते हैं तो उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्हें उन तारों के बंडल के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। बेडरूम तक में तार लगे निकाले गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये तार काफी मोटे हैं या फिर एक बंडल में कई सारे तार एक साथ लगाए गए हैं।

inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Shweta Mishra