UP कैबिनेट ने केंद्र सरकार की योजना के तहत दी मंजूरी। कानपुर की डीपीआर में होगा संशोधन जल्द आएगा टेंडर। 2024 तक तीनों शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य निर्धारित।

LUCKNOW (17 Jan): सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट ने आगरा, कानपुर और मेरठ महानगरों में 45 हजार करोड़ की लागत से मेट्रो रेल का निर्माण करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। केंद्र सरकार की योजना के तहत इन तीनों शहरों में वर्ष 2024 तक मेट्रो रेल का संचालन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार की यह इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरों के विकास से जुड़ी पहली बड़ी योजना है। इससे इन शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 50:50 का अंशदान होगा, साथ ही अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी लोन इत्यादि लिए जाएंगे।

 

बदलेगी कानपुर की डीपीआर

राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आगरा महानगर में मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसकी कुल लंबाई 30 किमी होगी और इसमें करीब 13 हजार करोड़ की लागत आएगी। टैक्स शामिल करने के बाद इसमें कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। आगरा में मेट्रो के कुल तीस स्टेशन होंगे। इसी तरह कानपुर में पूर्व में बनी मेट्रो की डीपीआर में कुछ अहम बदलाव किए जाएंगे। कानपुर मेट्रो में भी दो कॉरिडोर और 31 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें करीब 17 हजार करोड़ का खर्च आएगा जिसमें टैक्स शामिल नहीं है। वहीं मेरठ मेटो में भी दो कॉरिडोर बनेंगे। इसकी कुल लंबाई 33 किमी होगी और 29 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें 13800 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है जिसमें टैक्स शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही गोरखपुर में भी मेट्रो बनाने का प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।


ट्रेन का नंबर भले ही याद न रहता हो लेकिन उसका Special मतलब हमेशा याद रहेगा, आइए जानें

 

फैक्ट फाइल

आगरा मेट्रो

- 02 कॉरिडोर

- 30 किमी लंबाई

- 30 मेट्रो स्टेशन

- 13 हजार करोड़ लागत

 

अपने यहां सीवर के मेनहोल देख मुंह से निकलती है 'आह', पर इस देश के मेनहोल देखकर तो 'वाह वाह' कर उठेंगे

 

कानपुर मेट्रो

- 02 कॉरिडोर

- 31 मेट्रो स्टेशन

- 30 किमी लंबाई

- 17 हजार करोड़ लागत

 

यूपी में सबसे ज्यादा लोग अपने पड़ोसियों से परेशान हैं? वजहें जानकर रह जाएंगे हैरान

मेरठ मेट्रो

- 02 कॉरिडोर

- 33 किमी लंबाई

- 29 मेट्रो स्टेशन

- 13800 करोड़ लागत

Posted By: Chandramohan Mishra