- एलीवेटेड ट्रैक, डिपो कम वर्कशॉप व स्टेशन बनाने के साथ मेट्रो की पटरियां खरीदने की तैयारी शुरू

- 126 करोड़ से पहले कॉरिडोर और 11.25 करोड़ से डिपो कम वर्कशॉप के लिए खरीदी जाएगी पटरियां

kanpur@inext.co.in

KANPUR: यूपी गवर्नमेंट के बजट में कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 358 करोड़ रुपए एलॉट किए जाने के बाद कार्य की रफ्तार और तेज हो गई। मेट्रो के पहले कॉरिडोर और मेट्रो डिपो वर्कशॉप के के लिए रेल पटरियां खरीदने की तैयारी शुरू हो गईं। फिलहाल यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने 137.35 करोड़ से कानपुर और आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पहले कॉरिडोर व डिपो कम वर्कशॉप के लिए रेल पटरियां खरीदने जा रहा है। दोनों प्रोजेक्ट्स के पटरियां खरीदने के टेंडर भी कॉल कर दिए हैं।

अब तक 25 पिलर बन चुके

पिछले साल नवंबर में आईआईटी से मोतीझील तक एलीवेटेड ट्रैक व मेट्रो स्टेशन बनाने का काम शुरू हुआ था। नवंबर 2021 से इस प्रॉयोरिटी सेक्शन में मेट्रो चलाने का टारगेट है। अभी तक 25 पिलर और 500 से अधिक पाइल्स का निर्माण हो चुका है। एचबीटीयू वेस्ट कैंपस में इन पिलर्स के ऊपर रखने के लिए यू गर्डर व आई गर्डर बनाए जा रहे हैं। इसी यू गर्डर पर रेल पटरियां बिछाई जाएगी। यही वजह है कि नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर के बजट में यूपी गवर्नमेंट इस प्रोजेक्ट के लिए 358 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

डिपो में 20 लाइन होंगी

बजट धनराशि एलॉट होते ही यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने काम और तेज कर दिया है। मेट्रो स्टेशंस में प्री कॉस्टेड स्लैब बिछाने का डिसीजन किया है। इधर मेट्रो के लिए ट्रैक (पटरियां) खरीदने का इंतजाम भी शुरू कर दिया है। पॉलीटेक्निक में बन रहे मेट्रो डिपो कम वर्कशॉप में 20 लाइन होगीं। सुबह इसी डिपो से मेट्रो निकलेंगी और रात में यहीं वापस लौटेंगी। इसी तरह आईआईटी से नौबस्ता तक अलग-अलग अप-डाउन मेट्रो ट्रैक होगा। यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ऑफिसर्स के मुताबिक मेट्रो ट्रैक व डिपो कम वर्कशॉप के लिए क्रमश: 31 मार्च और 29 अप्रैल को टेंडर पडेंगे और इसी दिन टेंडर ओपन भी किए जाएंगे।

मेट्रो डिपो के लिए

हेड हार्डनेस रेल्स-- 17700 मीट्रिक टन

कॉस्ट-- 1269 करोड़

मेट्रो ट्रैक के लिए

रेल्स-- 1620 मीट्रिक टन

कॉस्ट -- 11.25 करोड़

2021 में दौड़ेगी मेट्रो

प्रॉयोरिटी सेक्शन--आईआईटी से मोतीझील

सिविल वर्क का शुभारम्भ-नवंबर, 2019

कम्प्लीशन टारगेट-- अक्टूबर,2021

एलीवेटेड ट्रैक की लंबाई-- 8.9

किलोमीटर

मेट्रो स्टेशन -- 9

ये हैं मेट्रो स्टेशन

आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम, यूनिवर्सिटी, गुरूदेव, गीता नगर, रावतपुर, हैलट, मोतीझ्ाील

ये हो रहे हैं कार्य

--36.75 करोड़ से बनाया जा रहा है पॉलीटेक्निक में मेट्रो यार्ड की बाउंड्रीवॉल आदि

--38 करोड़ से पहले कॉरिडोर आईआईटी से मोतीझील का डिटेल्ड डिजायन बनाया जा रहा है

-- 734.56 करोड़ से प्रॉयोरिटी सेक्शन में एलीवेटेड वायाडक्ट, मेट्रो स्टेशन

-- 83.89 करोड़ से पॉलीटेक्निक में मेट्रो डिपो कम वर्कशॉप

-- 201 स्टैंटर्ड गेज मेट्रो कार्स, ट्रेन कन्ट्रोल एंड सिग्नलिंग (कानपुर,आगरा) खरीदने को टेंडर कॉल

--

Posted By: Inextlive