मेट्रोपोलिटन कमिटी के 18 पदों के लिए हुआ मतदान

डीएम की उपस्थिति में हुआ मतदान

PATNA : पटना में पहली बार महानगर योजना समिति का गठन हो रहा है। इस समिति में फ्0 सदस्य होंगे जो नगर निगम और नगर पंचायतों से चुने जाएंगे। ये कमिटी पटना को मेट्रो स्वरुप देने के लिए काम करेगी। इसमें दानापुर, फुलवारी और मसौढ़ी समेत सभी ब्लॉक के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस कमिटी के अध्यक्ष नगर विकास मंत्री होंगे। इनके अलावा इस कमिटी में हर विभाग के प्रधान सचिव भी शामिल होंगे। शनिवार को पटना के अनुग्रह सिन्हा संस्थान में क्8 सीटों के लिए हुए मतदान में म् महिलाएं(अनारक्षित), जबकि पिछड़ा वर्ग और एससी कैटेगरी से एक-एक महिला का चयन हुआ है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग से दो और अनारक्षित क्0 का चयन हुआ है। अब सोमवार को बाकी बचे क्ख् सीटों के लिए वोटिंग होगी।

क्8 इलेक्टेड मेम्बर्स की लिस्ट

मानो कुमारी, इन्द्र प्रसाद, पिंकी कुमारी, प्यारेलाल, बालेश्वर सिंह, महानन्द राय, अमोल बजाज, प्रेम कुमार, आफताब आलम, शिव कुमार, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, आसमा बानो, रीता वर्मा, अंजुम परवीन, पार्वती देवी, रीना कुमारी, पिंकी यादव

पटना में पहली बार ऐसी कोशिश हो रही है। फ्0 सदस्यीय महानगर योजना समिति नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता में काम करेगी और इसमें सभी विभागों के प्रधान सचिव भी शामिल होंगे। समिति में दानापुर, फुलवारी, बाढ़ समेत सभी ब्लॉक के प्रतिनिधि होंगे। जिससे सभी मिलकर मेट्रो पटना के बारे में सोचेंगे। इससे काम का संयोजन सही तरीके से होगा और विकास भी तेज गति से होगा-

संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना

Posted By: Inextlive