-सीबीएसई इकोनॉमिक्स का दोबारा पेपर व विद्यापीठ एंटे्रंस एग्जाम एक ही दिन 25 अप्रैल को

-पॉलीटेक्निक के अलावा अप्रैल-मई में हैं तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं

लीक होने के बाद सीबीएसई के कैंसिल हुए इकोनॉमिक्स का पेपर फिर से होगा लेकिन उसकी डेट ऐसे दिन रख दी गई है कि अब स्टूडेंट्स उलझन में हैं। कैंसिल हुए इकोनॉमिक्स का रि एग्जाम और काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम की डेट भी 25 अप्रैल है। सेम डेट आपस में टकराने के बाद सीबीएसई स्टूडेंट्स सहित पेरेंट्स के होश उड़ गए हैं। एक ही दिन दो परीक्षाएं होने पर कई स्टूडेंट्स को एक एग्जाम छोड़ना पड़ेगा।

किसकी करें तैयारी

इंटरमीडिएट में अध्ययनरत सीबीएसई के तमाम स्टूडेंट्स वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हुए हैं। ऐसे में छात्र सीबीएसई की परीक्षाओं के समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि पूरा ध्यान प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं पर किया जा सके। दूसरी ओर पर्चा लीक होने से सीबीएसई के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों में अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि सीबीएसई यह स्पष्ट कर चुका है कि केवल इंटर के अर्थशास्त्र की ही दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। वहीं छात्रों का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस क्रम तमाम विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी अप्रैल से अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही है। अप्रैल-मई में प्रवेश परीक्षाओं के अलावा तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं है। 22 अप्रैल को उप्र पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अलावा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौ सेना अकादमी की परीक्षाएं हैं। ऐसे में दोबारा परीक्षा होने से वार्षिक व प्रतियोगी दोनों परीक्षाएं प्रभावित होंगी। कारण दोनों परीक्षाओं की तैयारी एक साथ करनी पड़ रही है।

Posted By: Inextlive