आईपीएल 2021 में केकेआर ने दूसरे हिस्से का आगाज जबरदस्त किया है। केकेआर ने पहले आरसीबी को मात दी अब गुरुवार को रोहित की सेना मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया। इस जीत में केकेआर के नए बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का अहम योगदान रहा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में केकेआर की किस्मत ही बदल गई। टीम को वेंकटेश अय्यर के रूप में तुरुप का इक हाथ में लग गया। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पहले विराट की टीम आरसीबी के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया और शानदार पारी खेली। अब रोहित की एमआई के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ इंडियन प्रीमियर लीग में सनसनी मचा दी। हर कोई वेंकटेश के इस शानदार आईपीएल आगाज की चर्चा कर रहा।

मुंबई इंडियंस को मिली हार
गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 155 रन बनाए जवाब में केकेआर ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीता। एमआई की शुरुआत अच्छी रही थी और उनकी 78 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई मगर उसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और टीम को 150 के आसपास ही रोक दिया। एमआई की तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन क्विंटन डी काॅक ने बनाए, हालांकि उनके आउट होने के बाद टीम पटरी से हट गई और किशन, पोलार्ड और पांड्या ने कोशिश बहुत की मगर वह ताबड़तोड़ पारी नहीं खेल पाए। केकेआर की तरफ से फर्ग्युसन और कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए।

केेकआर की जबरदस्त वापसी
156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि गिल को बुमराह की याॅर्कर गेंद पर बोल्ड हो गए मगर अय्यर एक छोर पर टिके रहे। अय्यर ने 25 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस युवा बल्लेबाज ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए। वेंकटेश को राहुल त्रिपाठी का साथ मिला जिन्होंने नाबाद 42 गेंदों में 74 रन की पारी खेली और उनके बल्ले से तीन छक्के और 8 चौके आए। इसी के साथ कोलकाता की टीम ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर मैच जीत लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari