जानकारी है कि शनिवार को माइकल क्‍लार्क ने क्रिकेट जगत को लेकर एक सनसनीखेज घोषणा कर दी है। दरअसल एशेज सीरीज को गंवाने की निराशा के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनका ऐसा कहना है कि ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 20 अगस्त से होने वाला टेस्ट मैच उनके अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का आखिरी मैच होगा।

तय है संन्यास लेना
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को पारी और 78 रनों से मात देते हुए सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली है। ये 34 वर्षीय क्लार्क का 114वां टेस्ट मैच होगा। याद दिला दें कि अब से करीब चार दिनों पहले ही उन्होंने ये बात कही थी कि ट्रेंट ब्रिज टेस्ट का परिणाम चाहे जो भी रहे, उनका संन्यास लेना अब तय है।
मजबूर हैं विचार बदलने को
दरअसल, चौथे टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद से वह अपना विचार बदलने को मजबूर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 60 रनों पर ढेर होने के बाद से ही उन पर दबाव बढ़ गया था। इस सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। ऐसे में क्लार्क ने कहा कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए खेल को अलविदा कहने का यह उनके लिए एकदम सही समय है।
ऐसा रहा क्लार्क का सफर
इस बारे में वे खुद को भाग्यशाली कहते हैं कि वह अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल पाए हैं। उनका कहना है कि वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें लगातार सीनियर खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलता रहा है। उनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उनका कहना है कि उन्होंने अब तक जो कुछ भी सीखा वे उसे खेल को लौटाना चाहते हैं। वह कहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में बहुत प्रतिभा है और वह जल्द ही बुरे दौर से बाहर आ जाएगी। यहां याद दिलाना जरूरी होगा कि क्लार्क ओवल में ये अपना 114वां टेस्ट खेलेंगे। अभी तक वे अपने कॅरियर में 28 शतक और 27 अर्द्धशतकों के साथ 8632 रन बना चुके हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma