हाल ही में खत्‍म हुए आईपीएल10 में हालाकि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली का प्रदर्शन खास प्रभावित करने वाला नहीं रहा है। इसके बावजूद उनके दमदार खेल पर क्रिकेट के दिग्‍गजों को कोई शक नहीं है। कम से कम ऑस्ट्रेलिया के शानदार पूर्व बल्‍लेबाज माइक हसी के बयान से तो यही लगता है। हसी ने कहा है कि विराट को हल्‍के में ना लें विरोधी क्‍योंकि लंबे समय तक उसे काबू करना किसी के लिए मुमकिन नहीं है।


आईपीएल की नाकामयाबी को मिसाल ना बनायेंपूर्व ऑस्ट्रेलियाई दमदार बल्लेबाज माइक हसी ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि कहा कि भले ही उनके लिए आईपीएल अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन उसे मिसाल बना कर कर चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें कमजोर समझने की गलती प्रतिद्वंदी टीमें ना करें। उनके हिसाब से ऐसा करना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी गलती साबित होगा।बेवजह सचिन को आउट देने वाला नियम 1 अक्टूबर से बदल जाएगाखामोश नहीं रहेगा विराट का बल्ला


हसी का मानना है कि विराट एक विश्वस्तरीय क्रिकेटर हैं। उनके हाल के प्रदर्श के आधार पर उन्हें खत्म हुआ समझने वाले अपने लिए ही मुश्किल खड़ी करेंगे। विराट की प्रतिभा पर विश्वास जताते हुए हसी ने दावा किया कि कीसी भी देश के गेंदबाज उन्हें ज्यादा समय तक खामोश नहीं रख सकते। उन्होंने विश्वास विश्वास जताया कि विराट चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी करेंगे और उनका बल्ला जम कर बोलेगा।  6 बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के रहेंगे आकर्षणअन्य भारतीय बल्लेबाज भी दिखायेंगे बेहतर खेल

विश्व क्रिकेट में मि. क्रिकेट के नाम से लोकप्रिय रहे माइक हसी ने अन्य भारतीय बल्लेबाजों के फॉर्म को भी वक्ती कमजोरी के असर में माना है। उनका भरोसा है कि बाकि लोग भी जलदी वापसी करेंगे। साथ ही उन्होंने ये कहा कि इस दौर का पूर्व चैंपियन ट्राफी विजेता भारतीय टीम की संभावनाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। हसी को लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों का ये प्रदर्शन अस्थायी है और इसका टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं होगा। उनके अनुसार ये ट्राफी एक अलग देश और नई परिस्थितियों में खेली जाएगी। उम्मी है भारतीय टीम इस में शुरू से ही लय हासिल करना चाहेगी।दुनिया के टॉप 10 बेस्ट क्रिकेट फील्डर्स

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth