किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्‍सन के तीनों बच्‍चे तकरीबन छह साल बाद एक बार फिर लाइम लाइट में आने को तैयार हैं। ये तीनों अपने कजिन टीजे जैक्‍सन के नये रियल्‍टी शो के एक एपिसोड में अपीयरेंस देंगे।

अपने सह अभिवावक के शो में देंगे एपियरेंस  
माइकल जैक्सन के बच्चे प्रिंस, पेरिस और ब्लैंकेट अपने कजिन टीजे जैक्सन के नये रियालिटी टीवी शो 'द जैक्सन्स: नेक्स्ट जेनरेशन' में कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे। टीजे दिवंगत गायक माइकल जैक्सन के बच्चों की दादी के साथ मिल कर सह अभिभावक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। दोनों बच्चों को बड़े दिल वाला बताते हुए टीजे जैक्सन ने बताया कि उनके नये कार्यक्रम में प्रिंस (18), पेरिस (17) और ब्लैंकेट (13) के जीवन के दुर्लभ पहलुओं को दिखाया जाएगा। यानि ये अपना ही चरित्र दिखायेंगे।

स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे हैं बच्चे
माइकल के बड़े बेटे प्रिंस ने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है और छोटे दोनों अभी स्कूल में हैं। वेकेशन में आने पर उन्होंने ये एपिसोड शूट किया था और अब स्कूल कॉलेज लौट गए हैं। ये जानकारी कार्यक्रम में अपने भाइयों और बैंड के सहयोगियों टारयल के साथ नजर आने वाले 3-टी के गायक जैक्सन दी है। जैक्सन का कहना ळै कि जब उनकी मां की मृत्यु हो गयी थी तो माइकल जैक्सन ने उन्हें बहुत सर्पोट किया था और वही वो आज उनके बच्चों के लिए कर रहे हैं। जैक्सन का कहना कि वे बच्चों से कहते हैं कि उनके पिता उनके लिए काफी अच्छी विरासत छोड़ गए हैं इसलिए वो जी भर के मस्ती करें लेकिन साथ ही अपनी पढ़ाई भी पूरी करें। हाल ही माइकल की बेटी पेरिस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी।

inextlive from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth