इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने कहा कि लार्ड्स टेस्‍ट में भारत को हाथों हारने के बाद कुक को कप्‍तानी से हटाने की मांग गलत थी.


कुक को हटाने की मांग थी गलतइंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मॉइकल वॉन ने एक रेडियो प्रोग्राम में अपनी गलती स्वीकार की. वह बीबीसी रेडियो 5 के प्रोग्राम में बोल रहे थे. इस प्रोग्राम में वॉन ने कहा "कोई सवाल नही, मै गलत था. ढाई हफ्ते पहले मैने कहा था कि उनके लिए ब्रेक अच्छा रहता. लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड उनके साथ दिया." माइकल वॉन ने कुक की तारीफ करते हुए कहा कि वह स्ट्रॉंग हैं और उन्होंने कहा है कि वह यंग खिलाडि़यों से भरी इस टीम को आगे ले जाएगा. कुक ने अपनी बैटिंग से दिया जवाब
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान एलिस्टर कुक ने सीनियर खिलाडि़यों की आलोचना का जवाब अपनी बल्लेबाजी से दिया. गौरतलब है कि माइकल वॉल के अलावा कई और खिलाडि़यों ने भी कुक को ब्रेक देने की मांग की थी. इसलिए कप्तान कुक ने इन आलोचनाओं का जवाब साउथहैंप्टन में नॉटआउट 95 और 70 रनों की पारियां खेलीं. हालांकि कुक ने साउथहैंप्टन मैच के पहली इनिंग में रविंद्र जडेजा को जीवनदान दिया था. उस वक्त जडेजा 15 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. माइकल वॉन ने इसे एक अहम जीवनदान माना था.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra