विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने जहां कोहली और विलियमसन की तुलना की तो उस पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपना पक्ष रखा। मगर वाॅन ने इस चर्चा में सट्टेबाजी को लाकर बहस को और तीखा बना दिया है।

लंदन (पीटीआई)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रविवार को सलमान बट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, वह जिस तरह से कोहली और विलियमसन पर की गई मेरी बात पर कमेंट कर रहे हैं। ऐसी ही स्पष्टता तब दिखाते जब वह मैच फिक्सिंग कर रहे थे। दरअसल वाॅन बनाम बट के बीच इस बहस की शुरुआत तब हुई जब पूर्व इंग्लिश कप्तान ने एक विवादित बयान दिया। वॉन ने न्यूजीलैंड के मेजबान प्रसारक स्पार्क स्पोर्ट को बताया कि ब्लैक कैप्स के कप्तान केन विलियमसन अगर "भारतीय होते, तो वह दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी होते"।

वाॅन ने खड़ा किया विवाद
वाॅन ने आगे कहा था, 'लेकिन आप विलियमसन को महान इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि विराट को सर्वश्रेष्ठ न कह पाने की हिम्मत किसी में नहीं है। ऐसा करते ही सोशल मीडिया पर भूचाल आ जाएगा। इसलिए, आप सभी क्लिक और नंबर्स बढ़ाने के लिए विराट को शानदार कहते रहते हैं।'
वॉन ने कहा, "केन विलियमसन, सभी प्रारूपों में, समान रूप से सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे लगता है कि वह जिस तरह से खेलते हैं, उसके बारे में सब चुप हैं।"

सलमान बट ने दिया जवाब
पूर्व इंग्लिश कप्तान के इस बयान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज रहे सलमान बट ने रिएक्शन दिया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बोलते हुए, बट, जिन्हें 2010 में स्पॉट फिक्सिंग कांड के लिए 10 साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसे बाद में घटाकर पांच साल कर दिया गया था। उन्होंने वॉन को कोहली और विलियमसन के बीच तुलना करके एक अनावश्यक विवाद को बढ़ाने की बात कही। बट ने कहा, "कोहली एक ऐसे देश से हैं, जहां की आबादी बहुत अधिक है। इसलिए, उनके पास एक बड़ा फैन बेस है। इसके अलावा, दुनिया के किसी अन्य मौजूदा बल्लेबाज के पास 70 अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं हैं। उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना दबदबा बनाया है क्योंकि उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में इस तुलना की क्या आवश्यकता है।'

माइकल वाॅन पर कसा तंज
सलमान बट यहीं नहीं रुके उन्होंने विराट और केन की तुलना करने पर माइकल वाॅन पर तंज कसा। उन्होंने आगे कहा, 'और दोनों की तुलना किसने की? माइकल वॉन ने। वह इंग्लैंड के लिए एक शानदार कप्तान थे। वह एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज थे लेकिन कभी भी वनडे में शतक नहीं लगा पाए। अब, एक सलामी बल्लेबाज के रूप में, यदि आप कप्तान रहे हैं और 86 एकदिवसीय खेले हैं और शतक नहीं बनाया है, तो रिकॉर्ड पर चर्चा करने में कोई मजा नहीं है। यह सिर्फ इतना है कि उसे कहने की आदत है ऐसी चीजें जो विवाद पैदा करती हैं। साथ ही, लोगों के पास किसी भी विषय पर बहस छेड़ने के लिए बहुत खाली समय होता है।"

पलटकर इंग्लिश क्रिकेटर ने याद दिलाई फिक्सिंग
नाराज वॉन ने जवाब दिया कि काश बट का दिमाग इतना स्पष्ट होता जब वह 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग के लिए पकड़े गए थे। वाॅन ने ट्वीट किया, 'मुझे नहीं पता कि हेडलाइन क्या है। लेकिन मैंने देखा कि सलमान ने मेरे बारे में क्या कहा है। यह ठीक है और उन्हें अपनी राय देने का हक है, लेकिन मैं चाहता था कि 2010 में जब वह मैच फिक्सिंग कर रहे थे तो उनके मन में इस तरह के स्पष्ट विचार होने चाहिए थे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari