माइक्रोमैकस जल्दी ही अपना नया स्मार्टफोन बोल्ट ए65 लॉन्च करने वाली है इसे कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. अभी तक इसके प्राइस और अवेलेबिलिटी के बारे में भी कंपनी ने कुछ भी बताया नहीं है.


माइक्रोमैक्स बोल्ट ए66 डुअल-सिम सपोर्ट करता है. इसमें 854x480 पिक्सल्स रिजॉलूशन वाला 4.5 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. इसके साथ इसमें एक गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. ये ऐंड्रॉइड 4.1.2 जेली बीन पर काम करता है. बोल्ट ए66 में मिल रहा है फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल कैमरा. इस फोन की 512 एमबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में मिल रही है 1500एमएएच बैटरी. कंपनी क्लेम कर रही है कि इस फोन की बैटरी इस देती है 4.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 116 घंटे तक का स्टैंड बाई टाइम. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस, एज और 3जी  के ऑप्शंस. इसके अलावा बोल्ट ए66 में हाइक, ऑपेरा, स्पुल, गेम हब, किंग सॉफ्ट ऑफिस और एम! लाइव जैसे एप्स प्रीलोडेड मिल रहे हैं.

Posted By: Surabhi Yadav