Micromax Canvas 4 आज मार्केट में लांच हो जाएगा. फोन की इमेजेस देख के ये लग रहा है कि फोन में कोई भी फिजिकल होम बटन नहीं है और इसके टीवी कमर्शियल से ये भी क्लीयर हो गया है कि इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा होगा.


कंपनी इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस को आज इसके लांच ईवेंट के टाइम रिवील करेगी. फोन का प्राइस तो पता नहीं है Rs 5000 देकर इस फोन की प्री बुकिंग 28 जून को शुरू हो चुकी थी. सोर्सेज के एकार्डिंग इस फोन का प्राइस Rs20,000 तक हो सकती है.माइक्रोमैक्स का कैंवस 4 इग्जैक्ट्ली कैसा होगा ये कहना तो आसान नहीं पर ये तो क्लीयर है कि ये माइक्रोमैक्स का अब तक का सबसे बड़ा लांच और सबसे बेस्ड डिवाइस होगी. माइक्रोमैक्स का ये फोन मार्केट में अवेलेबल कई बड़े मोबाइल प्लेयर्स के एक्सपेंसिव हैंडसेट्स को तगड़ा कांपटीशन देने वाला है.  
कुछ रिपोर्ट्स के एकार्डिंग 7 घंटो के अंदर ही इस फोन के 4000 फोन प्रीबुक हुए. कुछ ही घंटो में फोन लांच हो जाएगा. इस स्लीक और स्मार्ट फोन को देख कर लगता है कि इस फोन की बॉडी रेग्युलर प्लास्टिक की है जिसको एल्यूमीनियम फ्रेम के केस में प्रेजेंट किया गया है.

Posted By: Surabhi Yadav