इंडियन स्‍मार्टफोन मेकिंग कंपनी माइक्रोमेक्‍स ने अपनी स्‍मार्टफोन सीरीज को आगे बढ़ाते हुए 5999 रुपये में एक नया स्‍मार्टफोन 'माइक्रोमैक्‍स कैनवास पेप' लांच कर दिया है. यह डिवाइस 1.3GHz क्‍वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लोड है.


लांच हो गया माइक्रोमैक्स कैनवासमाइक्रोमैक्स ने 5999 रुपये की कीमत में एक नया स्मार्टफोन 'कैनवास पेप' लांच कर दिया है. यह बजट स्मार्टफोन आपको 4.5 इंच की स्क्रीन देता है जो 480x854p का रेजुलेशन देती है. अगर इस डिवाइस के कैमरे की बात की जाए तो आप इस डिवाइस के 5MP रियर और 1.3MP फ्रंट कैमरे से काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 3G, जीपीआरएस, एज, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ से लैस है. इसलिए आप आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं. यह डिवाइस एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट से लैस है लेकिन एंड्रॉयड लॉलीपॉप अपडेट पर कोई सूचना नहीं अवेलेबल है. डिवाइस की मेमोरी एक्सटरनल कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. स्पीड भी होगी बेहतर
माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन को 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस किया है जिससे इस डिवाइस की प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी होने की उम्मीद है. इस प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ बेसिक मल्टीटास्किंग की जा सकती है. इसके बाद बात आती है डिवाइस की बैटरी की तो माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन में 1700mAh की बैटरी लगाई है. इस बैटरी के दम पर यह डिवाइस 210 घंटों का स्टेंडबाई दे सकती है. माइक्रोमैक्स ने यह डिवाइस प्रिस्टीन व्हाइट और मिस्टिक ब्लू कलर में अवेलेबल कराया है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra