एंड्राएड ओरियो के बारे में तो आपने सुना ही होगा। सस्‍ते और कम मेमोरी वाले स्‍मार्टफोन में भी एंड्राएड का पूरा भौकाल मेंटेन करने वाला गूगल का अपकमिंग एंड्राएड ओएस Oreo Go इंडिया में अपने पहले कदम रखने जा रहा है। देश की बड़ी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्‍स इसी महीने Bharat Go के नाम से पहला ओरियो बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में उतार रही है। इस फोन की खूबियां और कीमत के बारे में जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

Bharat Go में क्या है खास

भारत गो की सबसे बड़ी खासियत है कि यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो गो पर लॉन्च होगा। इसी महीने यानी जनवरी के लास्ट तक भारत गो के लॉन्चिंग की उम्मीद है। Andorid Oreo जो कि खास तौर पर कम बजट वाले स्मार्टफोंस के लिए बनाया गया है। यह काफी हल्का और Android के सभी इंपॉर्टेंट फीचर्स से लैस है। भारत गो स्मार्टफोन पर लिमिटेड मेमोरी और स्लो स्पीड इंटरनेट के बावजूद गूगल और Android की सभी सर्विसेस आसानी से रन हो सकेंगे। जी हां चाहे YouTube हो या Gmail या फिर गूगल असिस्टेंट और Google मैप सबकुछ एंड्रॉयड ओरियो यानी कि भारत गो धुआंधार चलेगा। हाल ही में मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली वर्ल्ड की दो बड़ी कंपनियों MediaTek और Qualcomm ने घोषणा कर दी है कि वो एंड्रॉयड ओरियो को पूरी तरह से सपोर्ट देंगे। यानी कि भारत गो में कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन परफॉर्मेंस।

 

 

आपके स्मार्टफोन की मेमोरी हो जाएगी 1 TB, बस करना होगा ये काम

 

बजट स्मार्टफोन की नई जंग होगी शुरु

भारत गो की लॉन्चिंग के साथ ही शुरू होगा सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन का व यूं तो इंडिया में आजकल सस्ते 4जी स्मार्टफोंस की बहार आई हुई है परफॉर्मेंस के मामले में महंगे फोन से पिछड़ने नजर आते हैं लेकिन एंड्रॉयड ओरियो के साथ ऐसा नहीं है Android हो रही हो से लैस भारत को की कीमत का बल ही कंपनी ने अभी पूरी तरह खुलासा नहीं किया है लेकिन यह माना जा रहा है कि यह किसी भी बजट स्मार्टफोन से सस्ता ही साबित होगा ऐसे सभी यूजर जो पहली बार Android फोन इस्तेमाल करने वाले हैं उनके लिए भारत को कमाल का अनुभव साबित हो सकता है

गया सेल्फी स्टिक का जमाना, लॉन्च हुआ ऐसा स्मार्टफोन केस, जो ड्रोन बनकर खींचेगा आपकी सेल्फी!

Posted By: Chandramohan Mishra