माइक्रोमेक्‍स ने अपना नया स्‍मार्टफोन यूनाइट 2 को लांच कर दिया है. यह फोन 21 भारतीय भाषाओं को सर्पोट करता है. इस फोन में 1.3Ghz क्‍वाडकोर प्रोसेसर है्. यह फोन चार ऱंगो ग्रे व्‍हाइट रेड और ग्रीन में अवेलेबल है. आइए जानें इस फोन के बारे में...


फास्ट प्रोसेसिंग वाला फोनयह एक 1.3Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर वाला फोन है. इसके साथ फोन में 1 जीबी रैम है. इस खास हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की वजह फोन में मल्टीटास्किंग आसान रहती है. इस फोन में सबबे सर्फर और टेम्पल रन खेलने पर ग्राफिक्स बिलकुल ईजिली प्रोसेस होने की पॉसिबिलिटी है. मोटो ई और माइक्रोमेक्स को कंपेयर करेंकैमरा करेगा फोटोग्राफी आसानइस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा यह फोन सेल्फी क्लिक करने के लिए भी अच्छा है. इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में रियर कैमरे को सर्पोट करने के लिए एलईडी फ्लेश भी अवेलेबल है. फोन के कैमरे में ब्यूटी मोड, लाइव फोटो मोड और पेनोरामा मोड है.एंड्रॉयड किटकैट से लैस
यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन किटकैट से लैस है. इस फोन के यूजर इंटरफेस को यूज करना आसान होगा. इस डिवाइस में इंटरनल मेमोरी 4 जीबी होगी जिसे 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकेगा.21 भाषाओं को करेगा सर्पोटमाइक्रोमेक्स का यह फोन 21 भाषाओं को सर्पोट करेगा. यह भाषाएं मैथिली, संस्कृत, बोडो, डोगरी और सिन्धी है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra