रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही आ सकता है माइक्रोमैक्स का मिड रेंज वॉटरप्रूफ औऱ डस्ट रेजिस्टेंट स्मार्टफोन. ऐसा रीसेंट्ली इंटर्नेट पर लीक हुई इमेज को देखकर माना जा रहा है. इन लीक हुई इमेजेस को माइक्रोमैक्स स्प्लैश माना जा रहा है.


@MMXNewscaster नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करते हुए बताया है कि सो कॉल्ड स्प्लैश आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा यानी ये वॉटरप्रूफ होगा. इसके साथ ही बताया गया है कि फोन 1 मीटर गहरे पानी पर 30 मिनट तक रह सकता है और ये डस्ट-प्रूफ भी होगा. ट्विटर यूजर ने एक इमेज भी पोस्ट की है, जिसे देखने से लग रहा है कि ये एक एंड्रोइड डिवाइस है. इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है. माइक्रोमैक्स अपने प्रॉडक्ट की कीमतें कुछ इस तरह से रखती है कि उसी तरह के फीचर वाले दूसरी कंपनियों के प्रॉडक्ट बहुत महंगे लगने लगते हैं. कंपनी को इस रणनीति से फायदा भी मिलता है.
माइक्रोमैक्स कम रेंज में ज्यादा और अच्छे फीचर्स देने के लिए फेमस है और इसीलिए ऐसा माना जो रहा है कि सोनी के एक्सपीरिया रेंज के वॉटर-प्रूफ फोन्स को टक्कर देने के इरादे से माइक्रोमैक्स स्प्लैश को लॉन्च कर रही है. इसलिए उम्मीद है कि इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होगी. इससे पहले भी कुछ ऐसा देखा जा चुका है, जो फीचर्स दूसरी कंपनी के टॉपएंड मोबाइल्स में मिलते हैं उसे माइक्रोमैक्स बहुत रीजनेबल प्राइस में अपनी स्मार्ट डिवाइसेस में अवेलेबल करा देती है. कंपनी को इस स्ट्रैटेजी से काफी फायदा भी मिला है.

Posted By: Surabhi Yadav