इंडियन हैंडसेट मेकर कंपनी माइक्रोमैक्‍स साल के अंत तक 8 नए 4जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की तैयारी में है। सभी हैंडसेट की कीमत 10000 रुपये से कम होगी। जिनमें रिलांयस जियो और भारती एयरटेल का हाइस्‍पीड नेटवर्क मिलेगा।

चाइनीज मोबाइलों को टक्कर
खबरों की मानें, तो बजार में बढ़ते चाइनीज स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स यह नया प्रोजेक्ट शुरु कर रहा है। जिसमें 8 बजट 4जी स्मार्टफोन उतारे जाएंगे। माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर विनीत तनेजा के मुताबिक, कंपनी 9,900 रुपये से कम कीमत के 3 नए 4जी हैंडसेट इस महीने ही उतारेगी। जबकि अन्य 5 दिवाली तक मार्केट में आ जाएंगे जिनकी कीमत 6,600 से कम होगी। ऐसे में हमारा मकसद अपने कस्टमर्स को 10 हजार के कम कीमत का एक अच्छा हैंडसेट प्रोवाइड कराना होगा। इसके अलावा इन 4जी हैंडसेट्स के नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल से करार भी हो चुका है।

नया दौर है 4जी सर्विस का

जैसा कि माना जा रहा है कि, आगे 4जी सर्विस का दौर आने वाला है। ऐसे में माइक्रोमैक्स मार्केट में 30 परसेंट शेयर इस सेगमेंट में लगाना चाहता है। वहीं मार्केट लीडिंग कंपनी सैमसंग 4जी सेगमेंट में पहले से ही आगे बढ़ चुकी हैं। इसके बाद चाइना की लिनेवो और जियाओमी कंपनी भी 4जी सेगमेंट में जुटी पड़ी है। हालांकि चाइनीज कंपनियां अपने अट्रैक्टिव स्पेसिफिकेशन और किफायती दामों के चलते 4जी मार्केट में बढ़त बनाने में जुटे हैं। ऐसी स्िथति में माइक्रोमैक्स के लिए यह मुकाबला किसी बड़ी चुनौती से कम न होगा।
क्या है उम्मीद
तनेजा चाहते हैं कि, सालाना तकरीबन 30 से 50 मिलियन 4जी हैंडसेट बेचे जाएं। हालांकि इसके पीछे उन्होंने एक वजह यह बताई कि, 2011 में जब 3जी सर्विस का दौर चला था तब कंपनी ने सबसे ज्यादा 15 से 20 मिलियन हैंडसेट बेचे गए थे। अब इन 3जी हैंडसेट की कीमत 5,000 से भी कम हो गई है। वैसे कई टेलिकॉम कंपनियां 4जी सर्विस को लेकर काफी जोरों से तैयारियां कर रही हैं। एयरटेल तो कई शहरों में 4जी लॉन्च भी कर चुका है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari