माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को अपने विंडोज यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने बताया कि अगले महीनें सभी विंडोज यूजर्स को ऑटोमेटिक विंडोज 10 मिल जाएगा।

विंडोज यूजर्स को राहत
29 अक्टूबर को विंडोज एंड डिवाइस ग्रुप एक्जीक्यूटिव और वॉइस प्रेसीडेंट टेरी मेयरसन ने बताया कि, वह सभी डिवाइस जोकि विंडोज 7 और 8 पर रन कर रही हैं। वह अगले महीने ऑटोमेटिक विंडोज 10 में अपडेट हो जाएगा। यह दो स्टेप प्रोसेस है। गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक विंडोज 10 को ऑप्शनल रखा था। लेकिन कंपनी अगले साल यानी 2016 तक ऑप्शनल को रिकमेनडेड में चेज कर देगी। यानी कि यूजर्स बिना किसी परमीशन या रिक्वेस्ट के विंडोज 10 को अपडेट कर सकेंगे।
नए कंप्यूटर्स भी उतारे
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने ऑपरेटिंग सिस्टम windows 10 को बाजार में और अधिक मजबूत बनाने के लिए नए कंप्यूटर्स भी उतार दिए हैं। इन कंप्यूटर्स पर अब आपकों ऑपरेटिंग सिस्टम windows 10 ही मिलेगा। ऐसे में अब आप भी अगर अपनी डिवासेस पर ऑपरेटिंग सिस्टम windows 10 रन कराना चाहते हो तो इसे शुरू करने के लिए विंडोज लोगो/स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद फिर ऐप विंडो में 'रिजर्व योर फ्री अपग्रेड' पर क्लिक करें। फिर आप अपने लाइव और आउटलुक ईमेल को रिजर्वेशन निश्चित करने के लिए डालें। इसके बाद जब आप इसे रिजर्व कर चुके हों, तो आपके इलाके में उपलब्ध होने पर विंडो अपग्रेड हो जाएगा। इस प्रॉसेस के बाद जब अपग्रेड पूरा हो जाएगा तो आपको एक सूचना मिलेगी। जिससे साफ है कि जब यह एक बार इंस्टॉल हो जाएगा, आप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari