माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज़ 10 के भारतीय यूजर्स के लिए वॉइस बेस्‍ड वर्चुअल असिस्‍टेंट कोर्टाना को आधिकारिक रूप से लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर फीचर को गुरुवार को अपने नवंबर अपडेट के रूप में रिलीज किया है।

ऐसा कहना है माइक्रोसॉफ्ट का
इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि भारतीय प्रारूप में कोर्टाना को मोल्ड करके लाने में थोड़ा समय लगा। इसके अन्य एसेंट को समझने के बजाए कंपनी इंडियन वॉइस में भी इसको लेकर आई है। भारत में विंडोज 10 के लिए कोर्टाना पर देश से संबंधित जरूरी जानकारियों को भी अहमियत दी गई है। उदाहरण के तौर पर क्रिकेट भी और गोलगप्पे भी।
सितंबर में किया था इंट्रोड्यूस
बता दें कि सबसे पहले देश में कोर्टाना को सितंबर के महीने में इंट्रोड्यूस किया गया था। उस समय माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि अभी भी इसके वॉइस सपोर्ट को और अच्छा बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है। जल्द ही इसके अपडेट को लाया जाएगा। वहीं अब कोर्टाना पूरी तरह से भारतीय त्योहार और रिवाजों को भी जानता और पहचानता है। उदाहरण के तौर पर, ये जानता है कि दिवाली क्या है।
ऐप्स के साथ भी कर सकता है काम
कोर्टाना कई ऐप्स के साथ भी काम करता है। कंपनी कहती है कि कोर्टाना अब यूजर्स को अन्य यूजर्स को ढूंढने, बुक माई शो से मूवी की टिकट बुक कराने और आपके लिए रिमाइंडर सेट करने का भी काम कर सकता है। वहीं इसके आगे माइक्रोसॉफ्ट इसको वॉइस कमांड के साथ सेल्फी लेने का काम भी सिखा रहा है।    
किए जा रहे हैं और भी सुधार
इसके अलावा कोर्टाना पर अब और भी कई सामान्य सुधार किए जा रहे हैं। ये आपके ईमेल को देखकर आपके आने वाले इवेंट् के बारे में आपको रिमाइंड भी कराता रहेगा और जरूरत पड़ने पर तुरंत ही आपकी मीटिंग को भी रीशेड्यूल कर सकता है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma