माइक्रोसॉफ्ट ने अभी हाल ही में नया बजट स्मार्टफोन लूमिया 530 लांच किया है. लेकिन यह लूमिया 520 का सक्सेसर स्मार्टफोन है. लेकिन अगर इसके फीचर्स पर एक नजर डालें तो ऐसा लगता है कि यह कस्टमर्स को शायद ही कनविसं कर पाए. इसलिए लूमिया 530 खरीदने से पहले पढ़िए इसका रिव्यू और लूमिया 520 के साथ इसका कंपैरिजन.

डिस्प्ले
लूमिया 530 का चार इंच का  TFT  डिस्प्ले है जोकि लूमिया 520 से थोड़ा सा ही बेहतर है. अगर राइवल्स की बात की जाए तो मोटो  E  और जिओमी की स्क्रीन इससे कहीं ज्यादा बेहतर है. इसलिए अगर डिस्प्ले और स्क्रीन की बात की जाए तो लूमिया 530 कंज्यूमर्स की पहली च्वाइस नहीं होगा.
प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
लूमिया 530  512 MB रैम और चार जीबी मेमोरी ऑफर करता है. जबकि लूमिया 520 में यही मेमोरी आठ जीबी है. बात अगर प्रोसेसर की करें तो लूमिया में 1.2GHz स्नैपड्रैगन क्वैड कोर प्रोसेसर है. लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि लूमिया 520 के कोर ज्यादा बेहतर हैं.
कैमरा
पांच मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और दो मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी लूमिया 530 और 520 में सेम है. इसलिए स्मार्ट कैमरा की चाहत रखने वालों के लिए भी लूमिया 530 सही ऑप्शन नहीं है.
बैट्री और कनेक्टिविटी
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक लूमिया 530 में प्रॉमिसिंग बैट्री है. 1430mAh की बैट्री कैपेसिटी के साथ 22 दिनों का स्टैंडबाई टाइम और 13 घंटे का टॉकटाइम (विद 2जी) है. कंपनी ने 3जी के लिए बैट्री कैपेसिटी रिवील नहीं की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए  HSPA+ 21Mbps/5.76Mbps, Wi-Fi (b/g/n), ब्लूटूथ4.0 और माइक्रो यूएसबी है. लेकिन अगर मोटो ई को देखें तो इसकी बैट्री कैपेसिटी कहीं ज्यादा है.
ओएस और फीचर्स
लूमिया 530 में विंडोज का लेटेस्ट वर्जन 8.1 है. जबकि 520 को यह अपडेट अभी तक नहीं मिला है. नए फीचर्स में इसमें, वन स्वाइप नोटिफिकेशन, फास्ट वर्ड फ्लो की-बोर्ड और न्यू वॉइस असिस्टेंट है. इसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसलिए ओएस और फीचर्स के मामले में थोड़ा बेहतर कहा जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra