Microsoft नोकिया की लूमिया सीरीज में एक और विंडो स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं. Microsoft इसके लिए Lumia 640 के लिए काफी प्रयासरत है. यह हैंडसेट ब्राजील में मॉडल नंबर RM-1109 से एप्रूव्‍ड हुआ है. इस फोन में भी Microsoft फीचर्स से समझौता नहीं करेगा. इसमें भी एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए जाएंगे. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की.

645 भी साथ में उतार सकती
जानकारी के मुताबिक Microsoft ने अभी हाल ही में ब्राजील में एनाटेल द कंट्री नेशनल कम्यूनिकेशन एजेंसी के थ्रू इसे एप्रूव्ड किया है. हालांकि अभी इसके कुछ दिन पहले ही नोकिया ने अपने दो स्मार्टफोन एक साथ इंडियन मार्केट में उतारे थे. ऐसे में Microsoft ने अपनी लूमिया सीरीज में Lumia 535, Lumia 532 और लूमिया Lumia 435 को हाल ही में मार्केट में उतारने के बाद अब Lumia 640 उतारने का प्लान किया है. हालांकि सूत्रों की माने तों Microsoft Lumia 640 के साथ ही Lumia 645 अगले महीने तक लॉन्च कर सकता है. अब तक Microsoft लूमिया सीरीज के करीब 15 के आसपास फोन लॉन्च कर चुकी है. Microsoft का मानना है कि उसे पिछले साल लॉन्च नोकिया लूमिया की दूसरी सीरीज में जबरदस्त सफलता मिली है. Lumia 640 एलटीई कनेक्िटविटी बेस होगा.

डिजिटल टीवी भी सपोर्ट करेगा
अब तक इस फोन के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह एचडी डिस्प्ले वाला विंडो स्मार्टफोन होगा. इसके अलावा Lumia 640 में 4.0 ब्लूटुथ काम करेगा. इसकी सबसे खास बात तो यह होगी की इसमें डिजिटल टीवी भी सपोर्ट करेगा जैसा कि ब्राजील में दिखाया गया है . इस फोन की बैटरी 2500 मेगा हार्टज की होगी. हालांकि अभी इस फोन की फिक्स कीमत का पता नहीं चला है. अभी यह भी नहीं स्पष्ट कहा जा सकता है कि यह फोन विडोंज 8.1 या विडोंज 10 बेस होगा.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh