दुनिया के कई देशों को माइक्रोसॉफ्ट आज यानी मंगलवार को नया तोहफा देने जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ये नया तोहफा है नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 10 का। जानकारी है कि नई पीढ़ी के ओएस विंडोज 10 को आज मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी है। इस बाबत कंपनी की ओर से ये दावा किया गया है कि ये नया ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर कंप्‍यूटर को इस्‍तेमाल करने के तरीकों में नई क्रांति ला देगा।

आएंगे 7 वर्जन
कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गई है कि माइक्रोसॉफ्ट का यह पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम साबित होगा, जो एक साथ ही कंप्यूटर, टेबलेट, स्मार्टफोन्स और एक्सबॉक्स वन सभी के लिए बना है। बताया जा रहा है कि इस सॉफ्टवेयर के कुल 7 वर्जन को बाजार में उतारा जाएगा। ये सातों वर्जन अलग-अलग कामों के लिए बनाए गए हैं।
ऐसे किया जाएगा अपग्रेड
इस नए सॉफ्टवेयर के बारे में जानने के बाद अब दूसरा सवाल ये उठता है कि इसको अपने सिस्टम पर अपग्रेड कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार इसको अपग्रेड करने का तरीका बेहद आसान है। इस क्रम में सबसे पहले इसे स्टार्ट करने के लिए विंडोज लोगो या स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एप्प विंडो में 'रिजर्व योर फ्री अपग्रेड' पर क्लिक करें। यहां आप अपने लाइव व आउटलुक ई-मेल को रिजर्वेशन निश्चित करने के लिए सुनिश्चित करें। अब जब आप इसको पूरी तरह से रिजर्व कर चुके होंगें, तो इसके उपलब्ध होने पर विंडो खुद ब खुद अपग्रेड हो जाएगा। अब इसका अपग्रेडेशन पूरा होने पर आपको एक सूचना मिलेगी। इसके एक बार इन्सटॉल होने पर आप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल आराम से कर सकेंगे।
यूजर्स को रखना होगा ध्यान
इस पूरे क्रम में यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसके अपग्रेड होने के फ्री होने पर 3जीबी के डाउनलोड की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए स्टैंडर्ड डाटा रेट लागू हो जाएगा। इतना ही नहीं इसको अपग्रेड करने के लिए किए गए रिजर्वेशन को आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कैंसिल भी कर सकते हैं। इस बारे में आपको ये भी बता दें कि विंडोज 10 के एक बार रिलीज होने के एक साल के भीतर ही इसके अपग्रेडेशन को बिल्कुल फ्री भी किया जा सकेगा।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma