यह एयरक्राफ्ट अंबाला से रेगुलर ट्रेनिंग फ्लाइंग पर निकला था और 10 बजकर 47 मिनट पर प्‍लेन क्रैश हो गया. हादसा नेशनल हाईवे-एक से करीब 50 गज की दूरी पर हुआ. अगर प्लेन नेशनल हाईवे पर गिरा होता तो बड़ी तबाही हो सकती थी.


डिफेन्स फोर्सेज के सबसे ज्यादा कान्ट्रोवर्सियल एयरक्राफ्ट्स में से एक फाइटर प्लेन मिग-21 'बाइसन' पंजाब के पटियाला जिले में शांबू के पास मंगलवार को क्रैश हो गया. इसमें पायलट बच निकलने में सफल रहा.  हादसा नेशनल हाईवे-एक से करीब 50 गज की दूरी पर हुआ. अगर प्लेन नेशनल हाईवे पर गिरा होता तो बड़ी तबाही हो सकती थी.  हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर आर्मी और एयरफोर्स के आफीशिअल्स पहुंच गये. प्लेन खेतों में गिरा है, गिरे हुए हिस्से पर जो नंबर दिख रहा है वो है 2189. एयरक्राफ्ट ने अंबाला से उड़ान भरी थी.  आईएएफ के एक स्पोक्सपरसन ने दिल्ली में बताया कि यह एयरक्राफ्ट अंबाला से रेगुलर ट्रेनिंग फ्लाइंग पर निकला था और 10 बजकर 47 मिनट पर क्रैश हो गया.
शंबू पुलिस स्टेशन के थाना अधीक्षक मंजीत सिंह की मानें तो प्लेन के धान के खेत में क्रैश होने से पहले ही पायलट उसमें से बाहर निकल गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. 

Posted By: Divyanshu Bhard