भारतीय सेना में शामिल मिग-21 विमान एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। कश्‍मीर के पास बडगाम जिले में गिरे इस विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

हादसे का कारण पता नहीं
कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को सेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया तेज धमाके के साथ हेलीकॉप्टर धान के खेत में जा गिरा। गौरतलब है कि इससे पहले मध्य कश्मीर के बांदीपोरा जिले में इसी साल सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई थी। मानसबल स्थित सेना के विमानन स्क्वाड्रन का ध्रुव हेलीकॉप्टर शाम को उडान भरने के करीब 30 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में दो अधिकारियों लेफ्टिनेंट कर्नल आर. गुलाटी व मेजर ताहिर खान की मौत हो गई थी। यह हेलीकाप्टर प्रशिक्षण उडान पर था।

क्यों होते हैं हादसे

भारतीय एयरफोर्स में विमान के दुर्घटना होने की खबर कोई नई नहीं है। आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 71 परसेंट विमान हादसों में मिग विमान ही शिकार बनते हैं। हालांकि इसको लेकर सेना और भारत सरकार काफी चिंतित है लेकिन इतने सालों से अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं निकल पाया है। आपको बताते चलें कि यह विमान रूस से मंगाए जाते हैं। वैसे संसद में मिग विमानों के हादसों को लेकर कई बार चर्चा भी हुई लेकिन आखिर में रिजल्ट कुछ नहीं निकला। यह विमान अभी हादसे का शिकार हो ही रहे हैं।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari