GORAKHPURÑ

सिटी के विभिन्न एरिया में ट्रक से उतर रहे प्रवासी मजदूर साधन के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं। इससे वो तो परेशान हैं ही, गोरखपुराइट्स की भी टेंशन बढ़ गई है। दिन हो या रात अपनी जिंदगी की पूरी पूंजी सिर पर लिए प्रवासी सिटी में पैदल चलते दिख जाएंगे। न उनके लिए खाने की व्यवस्था है और न घर जाने की। हालांकि, जिला प्रशासन का दावा है कि जो श्रमिक ट्रेन से प्रवासी आ रहे हैं। उनकी प्रॉपर थर्मल स्कैनिंग के साथ उन्हें गंतव्य स्थान तक बकायदा नाम, पता, मोबाइल नंबर नोट कर भेजा जा रहा है।

रेल म्यूजियम के बिहार जाने के लिए ट्रक से करीब 50-60 की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचने से हड़कंप मच गया। दुकानदार प्रभुनाथ ने बताया कि ट्रक से प्रवासी मजदूर उतरे थे। जो बिहार जाने के लिए बस के बारे में जानकारी लिए। लेकिन बस न मिलने से वे पैदल ही चले गए।

Posted By: Inextlive