13 लाख से अधिक बच्चे होंगे शामिल जिले भर में

4567 स्कूलों में चलेगा अभियान पहले चरण में

Meerut । मीजल्स रूबेला पर वार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग आज जिले भर के 13 लाख से ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन करेगा। शासन की ओर से पहली बार एमआर वैक्सीन को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। प्रदेशभर के सभी जिलों के बच्चों को एमआर वैक्सीनेशन की अतिरिक्त डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के एमआर कैंपेन में शासन, प्रशासन समेत कई नामचीन प्लेयर्स भी शामिल हुए हैं।

- 13 लाख से अधिक बच्चे होंगे शामिल जिले भर में

- 4567 स्कूलों में चलेगा अभियान पहले चरण में

- 1316852 बच्चों को जिले में मीजल्स रूबेला वैक्सीन की एक अतिरिक्त डोज दी जाएगी।

- 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चे शामिल होंगे।

- 4567 स्कूलों में प्रथम दो सप्ताह यह अभियान चलेगा।

- 2 सप्ताह टीकाकरण किया जाएगा आंगनबाड़ी केंद्रों व अन्य स्थलों पर

- खसरा, रूबेरा की जानकारी के लिये स्कूलों के माध्यम से बच्चों को एमआर सूचना कार्ड भी दिया गया है।

- एमआर अभियान में इंटरनेशनल रोटरी क्लब, लाइंस क्लब के अलावा यूनिसेफ, डब्लूएचओ भी शामिल हैं।

- मीजल्स रुबेला वायरस से होने वाले संक्रामक रोग हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने या छींकने से फैलते हैं, इससे डायरिया, निमोनिया, बहरापन तथा आंख को भी नुकसान हो सकता है इसके अलावा मृत्यु भी हो सकती है।

एमआर वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित वैक्सीन है जो सभी बच्चों को प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स द्वारा एडी सिरिंज से लगायी जाएगी.यह सिरिंज एक बार इस्तेमाल करने के बाद स्वयं ही लॉक हो जाती है।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ।

Posted By: Inextlive