मणिपुर में चंदेल जिले में सेना के काफिले पर हमला करके उग्रवादियों ने 20 भारतीय जवानों को मौत के घाट उतार दिया है. यह हमला आज सुबह 8:30 बजे हुआ 6 डोगरा रेजिमेंट के जवानों के काफिले पर हुआ.


घात लगाकर हुआ हमलामणिपुर के चंदेल जिले में सेना की 6 डोगरा रेजिमेंट के जवानों पर आज सुबह 8.30 बजे उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया. इम्फाल से करीब 200 किलोमीटर है. सूत्रों के द्वारा पता चला है कि उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ रॉकेट लांचरों और बंदूकों से हमला करके जवानों को संभलने का मौका नहीं दिया. घटना में एक जेसीओ, सात अन्य रैंक, एक सिग्नल कांस्टेबल , एक आर्मी सर्विस कोर ड्राइवर शहीद हुए हैं. एयर हैलीपैड किए गए जवानघटना में घायल जवानों को हैलीकॉप्टर के जरिए नागालैंड स्थित अस्पताल पहुंचाया गया है. अगर वारदात में शामिल उग्रवादी ग्रुप की बात करें तो इस मामले में अब तक किसी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra