जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।


श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई है। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के अरहरा इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और यहां पर तलाशी अभियान चलाया। इस दाैरान आतंकवादियों ने अपने को चारों ओर से घिरा पाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में सुरक्षाबलों ने भी माेर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दाैरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कल मालबाग इलाके में एक आतंकवादी मारा गया था


बता दें कि कल शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया था कि श्रीनगर में सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी में मालबाग इलाके में एक आतंकवादी मारा गया है। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने कहा था कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार देर रात हाबाक क्रॉसिंग के पास मालबाग इलाके में आतंकियों के होने की सूचना पर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दाैरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी की माैत हुई और एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया था।

आतंकी हमले में शहीद हुआ था जवान श्यामल कुमार डे श्रीनगर के मालबाग इलाके में मारा गया यह आंतकवादी जाहिद दास 26 जून को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके में पडशाही बाग पुल के पास आतंकियों द्वारा 90 बटालियन सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर किए गए हमले में शामिल था। इस आतंकवादी हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान श्यामल कुमार डे शहीद हो गया था। इसके अलावा एक छह साल के बच्चे की जान चली गई थी।

Posted By: Shweta Mishra