जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दाैरान एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। उसका उपचार किया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।


श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले आतंवादियों के छिपे होने की जानकारी पर यहां चले सर्च ऑपरेशन में एक आतंकी मार दिया गया है। हालांकि इस दाैरान एक जवान घायल हो गया है। इस संबंध में एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी के बाद सुबह मध्य कश्मीर जिले के कुलान इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।जवान उपचार के लिए ले जाया गयाइस दाैरान इलाके में छिपे आतंवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इस पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई की। इस दाैरान एक आतंकी मारा गया और घायल जवान मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया। वहीं मारे गए आतंकवादी की पहचान की कोशिश की जा रही है। वह किस आतंकी समूह से ताल्लुक रखता है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इस दाैरान एक आतंकवादी मारा गया
अधिकारी ने कहा कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि कल सोमवार सुबह उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले रविवार को कश्मीर में करीब 55 किलोमीटर दूर लवदारा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दाैरान एक आतंकवादी मारा गया था।

Posted By: Shweta Mishra