जम्मू-कश्मीर में शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी जारी है। मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस समूह के हैं इसका पता लगाया जा रहा है।

श्रीनगर (पीटीआई / एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादियों की मुठभेड़ जारी है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों को सुबह रणबीरगढ़ क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके की घेरा बंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दाैरान आतंकवादियों ने खुद को चारों ओर से घिरा देखकर गोलीबारी की शुरुआत कर दी। ऐसे में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारा गए हैं। मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस समूह के हैं इसका पता लगाया जा रहा है।

Two terrorists have been neutralised in the encounter in Ranbirgarh. Search operation underway. The identity of the terrorists can not be confirmed for now: Nilesh Mishra, Army 10 Sector Commander #JammuandKashmir https://t.co/kjG1Kx8wZQ pic.twitter.com/VGHeCNCNp7

— ANI (@ANI) July 25, 2020


बारामुला जिले में एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों की घुसपैठ को रोकने और उनकी धरपकड़ में जुटे हैं। इस क्रम में बीते गुरुवार को देर रात बारामुला जिले में एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दाैरान एक एके -47, मैगजीन के साथ 5 चीनी पिस्तौल, 24 ग्रेनेड और युद्ध का अन्य सामान बरामद किया गया था। आतंकियों की माैजूदगी की खुफिया सूचना पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षाबलों को 22 जुलाई 2020 को देर शाम नियंत्रण रेखा के आगे एंटी इंफिल्ट्रेशन ऑब्स्ट्रक्शन सिस्टम (AIOS) में हथियार गिराए जाने के इनपुट मिले थे। इस आधार पर सेना द्वारा हाथलांगा, रामपुर सेक्टर, बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

Posted By: Shweta Mishra