जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बच्चे और सीआरपीएफ जवान की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादी को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया। हालांकि इस दाैरान एक जवान भी शहीद हो गया। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।

श्रीनगर (पीटीआई / एएनआई)। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि श्रीनगर में कल रात सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी में मालबाग इलाके में एक आतंकवादी मारा गया है। यह आंतकवादी 26 जून को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके में पडशाही बाग पुल के पास आतंकियों द्वारा 90 बटालियन सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर किए गए हमले में शामिल था। इस हमले में सीआरपीएफ के जवान श्यामल कुमार डे और एक छह साल के बच्चे की जान चली गई थी। मारे गए आतंकवादी की पहचान जाहिद दास के रूप में हुई है। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने कश्मीर पुलिस जोन के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

The killer of Jammu & Kashmir Police & CRPF personnel at Bijbehara, Anantnag and one 6-year-old boy, terrorist Zahid Daas killed in yesterday&यs encounter at Srinagar, says IGP Kashmir: Kashmir Zone Police

— ANI (@ANI) July 3, 2020


आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली
पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार देर रात हाबाक क्रॉसिंग के पास मालबाग इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दाैरान पूरे इलाको को घेर लिया। इस दाैरान आतंकवादियों ने खुद को चारों ओर से घिरा देख सुरक्षा बलों पर धुआंधार गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के ठिकानों की ओर गोलीबारी करने के बाद देखते ही देखते तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया। इस दाैरान एक आतंकवादी माैत हुई और वहीं एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया। आतंकवादी जाहिद दास की मौत को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra