सेना के सूत्रों से सूचना मिली है कि भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के समीप कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया है। हादसे में एक जूनियर भारतीय अधिकारी के शहीद होने की भी खबर आ रही है।


सेना के कैंप को बनाया निशाना सूचना मिली है कि भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास तंगधार इलाके में सेना के एक कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक जेसीओ यानी जूनियर कमीशंड ऑफिसर के शहीद होने की भी खबर है जबकि एक लेफ्टिनेंट कर्नल के घायल होने की सूचना है।तीन से चार हो सकते हैं आतंकी सेना कैंप से मिल रही जानकारी के अनुसार अत्याधुनिक हथियारों से लैस तीन से चार आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला बोला। ये आतंकी फिदायीन हो सकते हैं। फिलहाल सेना और आतंकवादियों के बीच भारी गोलाबारी चल रही है।केंप में तेल का डिपो


पता चला है कि कैंप के कुछ हिस्सों में आग लग गई है जो काफी खतरनाक हो सकती है। क्योंकि बताया जा रहा है कि इस कैंप के अंदर तेल का एक डिपो भी है। खतरे की आशंका को भांपते हुए सेना ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है और सेना का ऑपरेशन जारी है।सुबह सवेरे हुआ हमला

बताया जा रहा है सुबह 7.40 मिनट पर करीब हथियारों से लैस 3 से 4 आतंकियों ने सेना की इस पोस्ट पर हमला किया। हमले के बाद सेना ने आतंकियों खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार उस समय कैंप में करीब 80 जवान मौजूद थे। ये इलाका पूरी तरह सेना के नियंत्रण है और सर्दी के दिनों में इस क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों को बिना आज्ञा जाने की इजाजत नहीं होती। ऐसे में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि इतने सुरक्षित क्षेत्र में ये आतंकी पहुंचे कैसे।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth