पाकिस्तान में दूध की कीमत सातवें आसमान पर हैं। यहां पर दूध पेट्रोल और डीजल से ज्यादा महंगा बिक रहा है। यहां दूध 140 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।


कराची (आईएएनएस)। पाकिस्तान में इन दिनों दूध की कीमत आसमान छू रही हैं। यहां पर दूध पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा महंगा बेचा जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुहर्रम के दिन तो दूध की कीमत कंट्रोल से बाहर हो गई हैं। कराची और सिंध प्रांत में दूध की कीमतें140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें दूध की तुलना में कमपाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दूध की तुलना में कम हैं। पाकिस्तान में पेट्रोल दो दिन पहले सिर्फ 113 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि डीजल 91 रुपये प्रति लीटर था। वहीं सिंध के कुछ हिस्सों में दूध 140 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है। वहीं कराची शहर में दूध 120 रुपये से 140 रुपये के बीच बेचा जा रहा है।


बलोच नेता ने पाक को बताया 'पाखंडी', कहा यहां कर रहा नरसंहार और कश्मीर के लिए मगरमच्छ के आंसूदूध की आधिकारिक कीमत 94 रुपये प्रति लीटर

पाकिस्तान में दूध की आधिकारिक कीमत 94 रुपये प्रति लीटर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मांग बढ़ने के कारण दूध की कीमतों में तेजी आई है। मोहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में जुलूस में शामिल लोगों को दूध, जूस व ठंडा पानी देने के स्टाॅल लगाए जाते हैं। इसकी वजह से दूध विक्रेताओं ने मनमर्जी से दाम बेतहाशा बढ़ा दिए।

Posted By: Shweta Mishra